Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी-20 में आजाद हिंद रॉकस्टार के विक्रम ने झटके छह विकेट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jan 2018 08:25 PM (IST)

    नेताजी सुभाष चंद्र बोस टी-20 चैंपियनशिप में आजाद हिंद रॉकस्टार और भगत सिंह किंग्स इलेवन ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। रॉकस्टार के विक्रम सिंह ने शानदार गेेंदबाजी कर छह विकेट लिए।

    टी-20 में आजाद हिंद रॉकस्टार के विक्रम ने झटके छह विकेट

    देहरादून, [जेएनएन]: नेताजी सुभाष चंद्र बोस टी-20 चैंपियनशिप में आजाद हिंद रॉकस्टार ने विक्रम सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर राजगुरु ब्लास्टर्स को छह विकेट से शिकस्त दी। वही, दूसरे मैच में भगत सिंह किंग्स इलेवन ने सुखदेव टाइगर्स को चार विकेट से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में चल रही चैंपियनशिप में आजाद हिंद रॉकस्टार व राजगुरु ब्लास्टर्स के बीच पहला मैच खेला गया। बल्लेबाजी करते हुए राजगुरु ब्लास्टर्स ने 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन बनाए। हेमंत ने 14, एमएस यादव ने 18 व सुनील ने 24 रन का योगदान दिया।

    आजाद हिंद रॉकस्टार के विक्रम सिंह ने शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए 3.5 ओवर में 11 रन देकर छह विकेट झटक लिए। जबकि दुष्यंत ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में आजाद हिंद रॉकस्टार ने 16.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। सन्नी गुप्ता ने 51, लालचंद ने 23 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। राजगुरु ब्लास्टर्स के विवेक ने दो विकेट चटकाए।

    दूसरा मैच, सुखदेव टाइगर्स व भगत सिंह किंग्स इलेवन के बीच खेला गया। सुखदेव टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 15.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 56 रन बनाए। हर्ष मित्तल ने 15 व मिलिंद माली ने 13 रन की निजी पारी खेली। भगत सिंह किंग्स इलेवन के मोहित पाल ने पांच व सैय्यद सद्दाम ने दो विकेट लिए। 

    जवाब में भगत सिंह किंग्स इलेवन ने 11.3 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजेश कुमार ने नाबाद 17 व नरेंद्र राठौर ने 25 रन की पारी खेली। सुखदेव टाइगर्स के लिए धर्म सिंह तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।

    यह भी पढ़ें: आइसीसी की टीम जल्द करेगी दून क्रिकेट स्टेडियम का दौरा

    यह भी पढ़ें: पारस ने जड़ा नाबाद दोहरा शतक, सुमित ने चटकाए सात विकेट

    यह भी पढ़ें: बीईजी रुड़की ने कब्जाई राष्ट्रीय नौकायन चैंपियनशिप