Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीईजी रुड़की ने कब्जाई राष्ट्रीय नौकायन चैंपियनशिप

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jan 2018 09:44 PM (IST)

    उत्तरकाशी की जोशियाड़ा झील में आयोजित राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता में बंगाल इंजीनियरिंग रुड़की की टीम ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।

    बीईजी रुड़की ने कब्जाई राष्ट्रीय नौकायन चैंपियनशिप

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी की जोशियाड़ा झील में आयोजित राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता के आखिरी दिन कैनोइंग और कयाकिंग में सेना के बंगाल इंजीनियरिंग का दबदबा रहा। टीम ने चैंपियनशिप कब्जाई। 

    प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस, उत्तराखंड स्टेट टीम, दिल्ली, हरियाणा, बीईजी के साथ ही उत्तरकाशी जिले की टीम ने शिरकत की। दूसरे दिन कैनोइंग की 200 मीटर रेस में  बीईजी रुड़की के राजू रावत व अजीत शाह की जोड़ी ने स्वर्ण, उत्तकाशी की टीम से अजय वीर व अजय पाल ने रजत तथा उत्तराखंड स्टेट से आजम खान व प्रिंस की जोड़ी ने कांस्य कब्जाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कैनोइंग की व्यक्तिगत स्पर्धा में बीईजी रुड़की के अजीत शाह ने स्वर्ण, उत्तरकाशी के अजय वीर ने रजत और उत्तराखंड टीम के आजम खान ने कांस्य पदक जीता।

    इसके अलावा 200 मीटर कयाङ्क्षकग की व्यक्तिगत स्पर्धा में बीईजी रुड़की के नरेन्द्र कठैत ने स्वर्ण पदक जीता। उत्तराखंड टीम के उदित दूसरे और दिल्ली के अमन तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर कयाङ्क्षकग डबल में बीईजी रुड़की के बीएस पुंडीर व डीबीएस नेगी ने स्वर्ण, उत्तराखंड टीम के जावेद खान और उदित ने रजत तथा उत्तराखंड पुलिस के दीनू रावत व आशीष नेगी ने कांस्य पदक जीता।

    यह भी पढ़ें: साईग्रेस ऐकेडमी ने क्रिकेट में किया जीत से आगाज

    यह भी पढ़ें: ओएफडी, आइआइपी, एमईएस और डील वॉलीबाल के सेमीफाइनल में 

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रैक्टिस को देहरादून में होम ग्राउंड तलाश रहा अफगानिस्तान