Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओएफडी, आइआइपी, एमईएस और डील वॉलीबाल के सेमीफाइनल में

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jan 2018 07:37 PM (IST)

    राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज (केंद्रीय संस्थान) वॉलीबाल प्रतियोगिता में ओएफडी, आइआइपी, एमईएस व डील ने अंकों के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

    ओएफडी, आइआइपी, एमईएस और डील वॉलीबाल के सेमीफाइनल में

    देहरादून, [जेएनएन]: राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज (केंद्रीय संस्थान) वॉलीबाल प्रतियोगिता में ओएफडी, आइआइपी, एमईएस व डील ने अंकों के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

    राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संस्थान राजपुर रोड में चल रही प्रतियोगिता में लीग मुकाबले खेले गए। पहले मैच में एमईएस ने एनएचओ को 25-18, 34-32 से हराया। दूसरे मैच में आइआइपी ने ओएफडी को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-22, 20-25, 17-15 से पराजित किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे मैच में एमईएस ने डील को 25-15, 15-25, 15-12 से हराया। चौथे मैच में आइआइपी ने पोस्टल को 19-25, 28-26 व 15-6 से शिकस्त दी। अंतिम लीग मैच में ओएफडी ने ओएलएफ को 25-20, 22-25, 15-13 से शिकस्त दी। अंकों के आधार पर ग्रुप ए से ओएफडी व आइआइपी और ग्रुप बी से एमईएस व डील ने अंतिम चार में जगह बनाई। 

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रैक्टिस को देहरादून में होम ग्राउंड तलाश रहा अफगानिस्तान

    यह भी पढ़ें: देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी ने जीते महिला फुटबाल के मुकाबले

    यह भी पढ़ें: यूनिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ पहलवान लाभांशु का नाम