Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand scholarship scam: छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने एक नामी कॉलेज के प्रबंधन के पदाधिकारी को किया गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 05 Dec 2019 04:58 PM (IST)

    छात्रवृत्ति घोटाले में अब गिरफ्तारी का दौर शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार एक नामी कॉलेज के प्रबंधन के पदाधिकारी को एसआइटी ने गिरफ्तार किया है।

    Uttarakhand scholarship scam: छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने एक नामी कॉलेज के प्रबंधन के पदाधिकारी को किया गिरफ्तार

    देहरादून, जेएनएन। करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में अब गिरफ्तारी का दौर शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार एक नामी कॉलेज के प्रबंधन के पदाधिकारी को एसआइटी ने गिरफ्तार किया है। उसे प्रेमनगर थाने में दाखिल किया गया है, मगर अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुसूचित जाति जनजाति की छात्रवृत्ति के वितरण में उत्तराखंड में करोड़ों का घोटाला हुआ है। हाइकोर्ट नैनीताल के निर्देश पर गठित एसआईटी इस बंदरबांट की जांच कर रही है। मंगलवार को ही एसआईटी ने देहरादून के तीन संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस बीच एसआईटी ने एक नामी कॉलेज के पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी दून के बाहर से की गई है। चर्चा है कि उसे आगे की कार्रवाई के लिए प्रेमनगर पुलिस के हवाले किया गया है। इसे गिरफ्तारी के सम्बंध में एसआईटी प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

    देह व्यापार में होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार

    कोतवाली अंतर्गत होटल क्लासिक बार में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस व एंटी हयूमन ट्रेफि‍किंग सेल की संयुक्त टीम ने चार पीड़ि‍ताएं मुक्त कराई। पुलिस ने होटल संचालक व एक ग्राहक को गिरफ्तार किया। जबकि एक ग्राहक मौके से भाग निकला। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार व मानव तस्करी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने होटल में ताला लगा दिया है और सील करने की कार्रवाई के लिए एसडीएम को रिपोर्ट भेजी है। इस होटल में पहले भी दो बार अनैतिक देह व्यापार को लेकर कार्रवाई हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में पांच और संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

    एसएसआइ गिरीश नेगी ने बताया कि पीड़ि‍ताएं कोलकाता, पूर्वी दिल्ली, दार्जिलंग पश्चिम बंगाल, विकासनगर की हैं। महिलाओं को अनैतिक देह व्यापार के लिए होटल संचालक विजय लेकर आया था। टीम ने जब होटल के रजिस्टर चेक किए तो उसमें महिलाओं व ग्राहकों की कोई एंट्री नहीं पाई गई। जिसके चलते टीम ने रजिस्टर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कमरों से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई। होटल संचालक विजय कुमार निवासी विकासनगर व ग्राहक अब्बास निवासी सहसपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand scholarship scam: दून के कॉलेजों पर कसा शिकंजा, तीन के खिलाफ मुकदमा