Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून का रहा है फिल्मों से गहरा नाता, बना है बॉलीवुड-टॉलीवुड का हॉट च्वाइस

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jul 2018 02:31 PM (IST)

    बीते कुछ सालों में देहरादून शूटिंग के लिहाज से बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड की भी हॉट च्वाइस बन गया है।

    दून का रहा है फिल्मों से गहरा नाता, बना है बॉलीवुड-टॉलीवुड का हॉट च्वाइस

    देहरादून, [हिमांशु जोशी]: समाज को शिक्षा और साहित्य से जोड़ने वाले दून का फिल्मों से भी गहरा नाता रहा है। दून की कई प्रतिभाएं जहां फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहीं हैं, वहीं बीते कुछ सालों में दून शूटिंग के लिहाज से बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड की भी हॉट च्वाइस बन गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात शुरू करते हैं साठ के दशक की मशहूर फिल्म 'गंगा की लहरें' से। इस फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता धर्मेंद्र और किशोर कुमार यहां आए थे। देहरादून और ऋषिकेश के आसपास फिल्म के कई दृश्य शूट किए गए थे। 1991 में अभिनेता धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, श्रीदेवी और सदाशिव अमरापुरकर अभिनीत फिल्म 'फरिश्ते' का काफी हिस्सा देहरादून स्थित एफआरआइ परिसर में फिल्माया गया। तब फिल्मी सितारों की एक झलक पाने को सैकड़ों लोग एफआरआइ के बाहर सुबह से ही जुट जाते थे। ज्यादातर युवा और स्कूली बच्चे साइकिल अथवा रोडवेज की बस से एफआरआइ पहुंचते थे। सबसे ज्यादा उत्सुकता उनमें श्रीदेवी की एक झलक पाने की होती थी। हालांकि, उन पर फिल्म का सीन मसूरी से करीब 15 किमी दूर टिहरी जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैंपटीफॉल में फिल्माया गया था। इस सिलसिले में दून में भी उनका ठहराव हुआ था। 

    शूटिंग के लिहाज से उत्तराखंड बनने के बाद यदि दून और आसपास के पर्यटक स्थलों की बात करें तो यह बॉलीवुड के हॉट लिस्ट में रहे। देहरादून और उसके आसपास 'लक्ष्य', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'रागदेश', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'जीनियस', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2', 'शिवाय', 'परमाणु', 'बत्ती गुल, मीटर चालू' समेत कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। अब तो साउथ के बड़े-बड़े डायरेक्टरों ने भी दून का रुख करना शुरू कर दिया है। हाल ही में तेलगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने देहरादून और मसूरी के आसपास विभिन्न लोकेशन में करीब 20 दिन शूटिंग की। इन दिनों अभिनेता रजनीकांत दून और मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 

    दून बना बॉलीवुड की पसंद 

    • एफआरआइ: बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है। 1991 में फिल्म 'फरिश्ते' के अलावा धर्मा प्रोडेक्शन की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की शूटिंग एफआरआइ में हुई। इसी फिल्म से अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट में बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसी सीरीज की दूसरी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' की शूटिंग भी हाल ही में यहां पूरी हुई।  निर्देशक अनिल शर्मा भी फिल्म 'जीनियस' से अपने बेटे को बॉलीवुड में लांच कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी एफआरआइ में ही हुई है। 
    • भट्टाफाल: पिछले कुछ सालों में भट्टाफाल बॉलीवुड की पसंद बनता जा रहा है। फिल्म 'परमाणु', 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' और 'बत्ती गुल, मीटर चालू' से लेकर तमाम फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है। इन दिनों रजनीकांत भी यहां शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। 
    • गोर्खा मिलिट्री स्कूल: आठ दिन तक अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' की शूटिंग गोर्खा मिलिट्री स्कूल में हुई। देहरादून के कई जूनियर आर्टिस्ट ने भी इसमें हिस्सा लिया। 

    यहां भी पहुंचा बॉलीवुड 

    • अब टिहरी, झूलाघाट, ऋषिकेश और औली जैसे छोटे शहर भी शूटिंग के लिए डायरेक्टरों की पसंद बने हुए हैं। इससे स्थानीय कलाकारों को भी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिल रहा है।
    • अध्यात्म एवं योग सिटी के रूप में पूरी दुनिया में पहचान रखने वाले ऋषिकेश और हरिद्वार में भी बॉलीवुड किसी ने किसी ने किसी रूप में पहुंच रहा है। बीते दो साल के दौरान ऋषिकेश व हरिद्वार में आयुष्मान खुराना की 'जोर लगाकर हहिसा' और 'शुभ मंगल सावधान' की शूटिंग हुई। इसके अलावा टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'सीआइडी' की शूटिंग भी ऋषिकेश और हरिद्वार में की गई। 
    • टिहरी की बेहतरीन लोकेशन को देखते हुए हाल ही में करीब एक माह तक यहां फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग की गई। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता शाहिद कपूर की इस फिल्म की करीब साठ फीसद शूटिंग टिहरी में ही हुई है। 
    • केदारनाथ में आई आपदा पर बन रही फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ समेत विभिन्न स्थानों पर हुई। फिल्म में सारा खान और सुशांत राजपूत प्रमुख भूमिका में हैं। 
    • नेपाल सीमा पर स्थित पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट कस्बे को जल्द ही बड़े पर्दे पर पहचान मिलने जा रही है। झूलाघाट में अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग हुई। इस फिल्म के कुछ दृश्य हल्द्वानी में भी फिल्माए गए।

    आइए! सिनेमा की बारीकियां सीखें

    अगर आपकी अभिनय में रुचि है और फिल्मों में जाने के भी इच्छुक हैं तो आपको एक सुनहरा अवसर मिलने वाला है। जी हां, दून के राजपुर रोड स्थित सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में 27 जुलाई से शुरू हो रहे रजनीगंधा जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) में इस बार फिल्म दिखाने के साथ रंगमंच भी सजेगा। फेस्टिवल के दूसरे दिन यानी 28 जुलाई को सुबह 10 बजे से जेएफएफ में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के एक्सपर्ट अभिनय के गुर सिखाएंगे। अभिनय और सिने जगत में रुचि रखने वालों के लिए यह कार्यशाला बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकती है। चूंकि, दून में ऐसे तमाम कलाकार हैं, जो फिल्मों में कदम रख रहे हैं। साथ ही बीते कुछ सालों में फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों की इस शहर के प्रति रुचि बढ़ी है और वे यहां फिल्मों की शूटिंग करना चाहते हैं। ऐसे में यह एक बेहतरीन अवसर है। ...तो तैयार हो जाइए! जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए।

    यह भी पढ़ें: जागरण फिल्म फेस्टिवल में इन फिल्मों का उठाइए लुत्फ, ये है शेड्यूल

    यह भी पढ़ें: जागरण फिल्म फेस्टिवल के लिए पास मिलने शुरू, यहां से लें 

    यह भी पढ़ें: अब यहां होगी रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग, झलक पाने को बेताब फैंस