Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण फिल्म फेस्टिवल के लिए पास मिलने शुरू, यहां से लें

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 25 Jul 2018 05:11 PM (IST)

    27 जुलार्इ से जागरण फिल्म फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए पास मिलने शुरू हो गए हैं।

    जागरण फिल्म फेस्टिवल के लिए पास मिलने शुरू, यहां से लें

    देहरादून, जेएनएन: आखिर वो घड़ी नजदीक आ ही गई, जिसका फिल्म प्रेमियों को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है। 27 जुलाई से 'जागरण फिल्म फेस्टिवल' (जेएफएफ) शुरू होने जा रहा है। अब फिल्म प्रेमी फेस्टिवल का पास पाने को उत्सुक नजर आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के पांच स्थानों पर पास के लिए केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार से इन सभी केंद्रों से पास लिए जा सकेंगे। फेस्टिवल में प्रवेश के लिए पास लाना अनिवार्य होगा। पास का कोई शुल्क नहीं रखा गया है। पास वितरण का समय सुबह 11 से शाम पांच बजे तक रहेगा। तीन दिवसीय फेस्टिवल का शुभारंभ 27 जुलाई को शाम छह बजे सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स (राजपुर रोड) में होगा। 

    यहां मिलेंगे पास 

    - दैनिक जागरण कार्यालय (पटेलनगर) 

    - गीतांजलि सैलून (ईसी रोड) 

    - बीकानेरवाला (वर्ल्ट ट्रेड सेंटर, राजपुर रोड) 

    - कालसंग रेस्टोरेंट (चंद्रलोक कॉलोनी के सामने, राजपुर रोड,) 

    - सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स (राजपुर रोड) 

    प्रवेश के लिए ये हैं शर्ते 

    - जागरण फिल्म फेस्टिवल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को ही प्रवेश मिलेगा। एक पास से अधिकतम दो लोग फिल्म देख सकेंगे। पास पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर मिलेंगे। 

    यह भी पढ़ें: अब यहां होगी रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग, झलक पाने को बेताब फैंस

    यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत ने रसोई में बिताया समय, अभिनेत्री मेघा आकाश ने दिया साथ

    यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत को भाई दून की ये खासियत, रेन डांस के बाद एक्शन