Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गजब! राजस्थान से आई 30 स्लीपर सीटर बस, अंदर मिली छात्रों समेत 120 सवारियां

    Updated: Tue, 06 Jan 2026 12:47 AM (IST)

    ऋषिकेश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की। तपोवन मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक 30-सीटर स्लीपर बस को रोका गया, ज ...और पढ़ें

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: राजस्थान से घूमने आए छात्रों और शिक्षकों के दल को लेकर तीस सीटर स्लीपर बस तपोवन मार्ग पर पहुंच गई। बस में तीस की जगह 120 विद्यार्थी और शिक्षक बैठे थे। परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग में बस को पकड़ लिया। रोडवेज बस से बच्चों और शिक्षकों को हरिद्वार भिजवाया गया।

    विभाग इन दिनों चला रहा चेकिंग अभियान 

    राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर परिवहन विभाग इन दिनों चेकिंग अभियान चला रहा है। एआरटीओ पर्वतन रश्मि पंत के नेतृत्व में एक टीम सोमवार शाम को तपोवन मार्ग पर चेकिंग कर रही थी।

    बस में 120 छात्र-छात्राएं और शिक्षक बैठे

    यह क्षेत्र ऋषिकेश में इंद्रमणि बड़ोनी चौक से आगे की ओर जाता है। टीम ने एक बस को चेकिंग के लिए रोका। टीम ने जांच करने पर पाया कि तीस सीटर स्लीपर बस में लगभग 120 छात्र-छात्राएं और शिक्षक बैठे हुए हैं। जो धौलपुर राजस्थान से ऋषिकेश घूमने आए थे।

    • वाहन में इतनी बड़ी संख्या में ओवरलोडिंग को देखते हुए बस को एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश में खड़ा करा दिया गया।

    रोडवेज की बस उपलब्ध कराई गई 

    वहीं, इस संबंध में एआरटीओ पर्वतन ने बताया कि ऋषिकेश रोडवेज बस डिपो के एआरएम से संपर्क कर उनको रेलवे स्टेशन हरिद्वार तक जाने के लिए रोडवेज की बस उपलब्ध कराई गई।

    यह भी पढ़ें- नारनौल में CM फ्लाइंग स्क्वाड की बड़ी कार्रवाई, राजस्थान से दिल्ली तक अवैध रूप से चल रही चार बसें पकड़ी

    यह भी पढ़ें- HRTC बस कंडक्टर को बच्चे की टिकट न काटना पड़ा भारी, महिला ने बताई थी कम उम्र; चेकिंग टीम ने पूछा तो सच्चाई आ गई सामने