Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच हजार से ज्‍यादा शिक्षा प्रेरकों को हरीश सरकार का तोहफा

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 07:10 AM (IST)

    उत्‍तराखंड में पांच हजार से ज्‍यादा शिक्षा प्रेरकों को तोहफा देते हुए हरीश सरकार ने मानदेय बढ़ाने का निर्णय ले लिया। हालांकि इससे सरकार का सालाना खर्च 6 करोड़ से ज्‍यादा बढ़ जाएगा।

    Hero Image

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड के पांच हजार से ज्यादा शिक्षा प्रेरकों को आखिरकार सरकार ने तोहफा थमा दिया। उनके मानदेय में एक हजार रुपये का इजाफा किया गया है। प्रेरकों को अब प्रति माह दो हजार के बजाए तीन हजार रुपये मानदेय मिलेगा।
    शिक्षा प्रेरकों को मानदेय बढ़ोतरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। राज्य मंत्रिमंडल ने शिक्षा प्रेरकों के मानदेय में एक हजार रुपये की वृद्धि का फैसला लिया था। हालांकि, इस फैसले को अमल में लाने में तकरीबन दो माह का वक्त लग गया। इससे पहले दरअसल, शिक्षा प्रेरकों का मानदेय बढ़ाने की कसरत पर वित्त ने खराब माली हालत का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए थे। 15 वर्ष से 60 वर्ष तक निरक्षरों को साक्षर करने में अहम भूमिका निभा रहे 5500 प्रेरकों की पहुंच ग्राम पंचायतों तक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में संविदा पर लिए जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
    वर्तमान में इन्हें केंद्र सरकार की ओर से 2000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। इनके मानदेय में एक हजार रुपये की वृद्धि के संबंध में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीते 15 अगस्त को घोषणा की थी।

    पढ़ें: देश में सबसे अधिक पेंशन देने वाला राज्य है उत्तराखंडः सीएम
    मानदेय बढ़ने से सरकारी खजाने पर सालाना करीब छह करोड़ से ज्यादा खर्च बढ़ जाएगा। गौरतलब है कि शिक्षा प्रेरकों के कार्यक्षेत्र में विस्तार करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्हें बीएलओ का कार्य भी सौंपने की पैरवी की जा रही है। इसके पीछे तर्क ये भी है कि प्रेरकों को बीएलओ बनाने से शिक्षा महकमे को बड़ी मदद मिलेगी। अभी बीएलओ के कार्य का जिम्मा शिक्षकों को संभालना पड़ता है। शिक्षा प्रेरकों का मानदेय बढ़ने पर शिक्षा प्रेरक संगठन के अध्यक्ष राजेश राणा ने खुशी जाहिर की है।

    पढ़ें: समाजवादी पार्टी पर सॉफ्ट दिखे मुख्यमंत्री हरीश रावत

    पढ़ें: मेरे खिलाफ ऐसी बातें हो रही हैं, जो राजनीति शब्दकोष में नहीं: सीएम

    पढ़ें: उत्तराखंड के चुनावी मौसम में हड़ताल की हवा सरकार पर हावी