Move to Jagran APP

टी-20 मैच: अफगानिस्‍तान छह विकेट से जीता, सीरीज कब्‍जाई

अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच टी-20 क्रिकेट सीरीज के दूसरा मुकाबला अफगानिस्‍तान की टीम ने छह विकेट से जीत लिया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 05 Jun 2018 08:14 AM (IST)Updated: Wed, 06 Jun 2018 05:19 PM (IST)
टी-20 मैच: अफगानिस्‍तान छह विकेट से जीता, सीरीज कब्‍जाई
टी-20 मैच: अफगानिस्‍तान छह विकेट से जीता, सीरीज कब्‍जाई

देहरादून, [जेएनएन]: राशिद खान (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी, समीउल्लाह शिनवारी (49 रन)और मोहम्मद नबी (31 रन नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने सात गेंद शेष रहते ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 कब्जा कर लिया। इससे पहले बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 135 रन का लक्ष्य दिया था। राशिद खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सीरीज का आखिरी मैच सात जून को खेला जाएगा।

loksabha election banner

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ट्वेंटी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी मोहम्मद शहजाद और उस्मान घानी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। 38 रन के योग पर अफगानिस्तान को पहला झटका लगा।

अफगानिस्‍तान की बल्‍लेबाजी

  • अफगानिस्‍तान की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 18 ओवर पांच गेंद पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया।
  • 18 ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 115  रन बनाए।
  • 17 ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में 106  रन बनाए।
  • 16 ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में 98  रन बनाए।
  • 15 ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में 89  रन बनाए।
  • 14 ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 14 ओवर में 80  रन बनाए।
  • 13 ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 13 ओवर में 76 रन बनाए।
  • 12 ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में 71 रन बनाए।
  • 11 ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 11 ओवर में 62 रन बनाए।
  • 10 ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 56  रन बनाए।
  • नौवां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर नौ ओवर में 52  रन बनाए।
  • आठवां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर आठ ओवर में 49 रन बनाए।
  • सातवां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर सात ओवर में 43 रन बनाए।
  • छठा ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर छह ओवर में 38 रन बनाए।
  • पांचवां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने बिना किसी नुकसान के पांचवे ओवर में 34 रन बनाए।
  • चौथा  ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने चौथे ओवर में 21 रन बनाए।
  • तीसरा ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम के तीसरे ओवर में 11 रन।
  • दूसरा ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने दूसरे ओवर में 11 रन बनाए।
  • पहला ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने पहले ओवर में शून्‍य रन बनाए।

बांग्‍लादेश की बल्‍लेबाजी

  • 20वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 20वें ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर बनाए 134 रन। 
  • 19वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 19वें ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर बनाए 121 रन। 
  • 18वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 18वें ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर बनाए 108 रन। ( आठवां विकेट गिरा)
  • 17वां ओवर: बांग्‍लादेश कीटीम ने 17वें ओवर में सात विकेट के नुकसान पर बनाए 107 रन।
  • 16 वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 16वें ओवर में सात विकेट के नुकसान पर बनाए 103 रन (छठा और  सातवां विकेट गिरा)
  • 15वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 15वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर बनाए 101 रन( पांचवां विकेट गिरा)
  • 14वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 14वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर बनाए 99 रन।
  • 13वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 12वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर बनाए 94 रन।
  • 12वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 12वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर बनाए 93 रन (चौथा विकेट गिरा)।
  • 11वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 11वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 85 रन।
  • 10वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 10वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 81 रन।
  • 9वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 9वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर बनाए 71 रन। (तीसरा विकेट गिरा)
  • आठवां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने आठवें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर बनाए  55 रन।
  • सातवां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने सात ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए।
  • छठा ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने छह ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए।
  • पांचवां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने पांचवे ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए। ( दूसरा विकेट गिरा)  
  • चौथा ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने चौथे ओवर में 29 रन बनाए।
  • तीसरा ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने तीसरे ओवर में 12 रन बनाए।
  • दूसरा ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने दूसरे ओवर में एक विकेट के नुकसान पर नौ रन बनाए। (पहला विकेट गिरा)
  • पहला ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने एक ओवर में एक रन बनाए।

शहजाद ने 18 गेंद पर चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर उतरे समीउल्लाह शिनवारी और उस्मान घानी ने विकेट पर टिककर बल्लेबाजी की। उस्मान 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैदान में उतरे कप्तान असगर स्कैनिकजई सस्ते में लौट गए। वह टीम के स्कोर में केवल चार रन जोड़ सके। 115 रन के योग पर समीउल्लाह शिनवारी  मुसद्दक हुसैन के शिकार बने। शिनवारी ने सर्वाधिक 49 रन बनाए।  मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर दो चौकों की मदद से 31 रन बनाकर जीत के लिए जरूरी लक्ष्य हासिल कर लिया। 

 इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास दूसरे ही ओवर में तीन गेंद पर एक रन बनाकर शापूर जदरान के शिकार बने। इसके बाद शब्बीर रहमान ने तमीम इकबाल के साथ मिलकर टीम के लिए 30 रन जोड़े, लेकिन पांचवें ओवर में मोहम्मद नबी ने उन्हें समीउल्लाह शिनवारी के हाथों कैच आउट करा दिया। शब्बीर रहमान ने तीन चौके  की मदद से नौ गेंद पर 13 रन बनाए। मुशिफुकर रहीम और तमीम इकबाल ने पारी को संभाला और स्कोर 75 रन पहुंचाया, लेकिन तभी मोहम्मद नबी ने मुशिफुकर रहीम को आउट कर दिया। कप्तान शाकिब अल हसन भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और तीन रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। 

 पहले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे राशिद खान को कप्तान मो. असगर स्टैनिकजई ने पांचवे गेंदबाज के रूप में उतारा। उनका यह निर्णय बिल्कुल सही रहा और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। राशिद खान को एक बार फिर हैट्रिक का मौका तो मिला, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। विकेट पर जमे तमीम इकबाल को राशिद खान ने बोल्ड कर बांग्लादेश को सबसे बड़ा झटका दिया। तमीम इकबाल ने 48 गेंद पर पांच चौके की मदद से 43 रन की पारी खेली। अंतिम क्षणों में अबू हैदर ने शानदार 21 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने दो छक्के लगाए। 

यह भी पढ़ें: देहरादून में अगले सीजन में आइपीएल के प्रयास: राजीव मेहता

यह भी पढ़ें: अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप में नॉर्दन रेलवे व ओएनजीसी ने जीते मुकाबले


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.