Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरआर पाल ने वैली ऐकेडमी को चार विकेट से हराया

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 21 May 2019 01:47 PM (IST)

    उत्तराखंड अंडर-19 डायमंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आरआर पाल क्रिकेट ऐकेडमी ने वैली क्रिकेट ऐकेडमी को चार विकेट से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

    आरआर पाल ने वैली ऐकेडमी को चार विकेट से हराया

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड अंडर-19 डायमंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आरआर पाल क्रिकेट ऐकेडमी ने वैली क्रिकेट ऐकेडमी को चार विकेट से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।  

    कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट ऐकेडमी में जारी टूर्नामेंट में आरआर पाल क्रिकेट ऐकेडमी और वैली क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वैली क्रिकेट ऐकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 179 रन बनाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें इम्तियाज ने 61, निखिल कश्यप ने 50 और विनायक ने 18 रनों की पारी खेली। वहीं विपक्षी टीम के गेंदबाज मोहम्मद फरहान ने तीन और शिवांग ने दो विकेट झटके। 

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरआर पाल एकेडमी की टीम ने आशीष के 49, आकाश बिष्ट के 66 और सागर पासी के 26 रनों की बदौलत 34 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। वैली क्रिकेट ऐकेडमी के लिए कन्हैया ने तीन विकेट लिए। 

    माईटी व दून स्टार्स ऐकेडमी ने जीता क्रिकेट का मुकाबला

    दून इंस्टीट्यूट ग्राउंड श्यामपुर में फोर्थ बैट्स एंड बॉल्स ग्रुप्स अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इसमें माईटी क्रिकेट ऐकेडमी व दून स्टार्स क्रिकेट ऐकेडमी ने जीत दर्ज की। समीर व दिवाकर मैन ऑफ द मैच रहे। 

    प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी व माईटी क्रिकेट ऐकेडमी के बीच हुआ। माईटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 174 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमे समीर ने 67 व अरिहन्त ने 33 रन बनाए। जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी के हर्ष पटवाल चार व हर्षवर्धन तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। 

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी  27.2 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। यशराज ने  41 रन व हर्ष पटवाल ने 25 रन बनाए। माईटी क्रिकेट ऐकेडमी के तुषार ने चार व निखिल ने तीन विकेट झटके। माईटी क्रिकेट ऐकेडमी ने यह मैच 23 रन से जीता। समीर को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। 

    दूसरा मैच आरआरपाल क्रिकेट ऐकेडमी व दून स्टार्स क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। आरआरपाल क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इस टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक भी न छू सका और पूरी टीम 16.3 ओवर में महज 37 रन पर आउट हो गई। दून स्टार्स की ओर से शाश्वत, आफताब व दिवाकर रतूड़ी ने 3-3 विकेट लिए। 

    जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी दून स्टार्स क्रिकेट ऐकेडमी ने 12.1 ओवर में तीन विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आरआरपाल के सक्षम व कार्तिक ने एक-एक विकेट लिया। दिवाकर रतूड़ी मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर अमित शर्मा, मान सिंह तोपवाल, प्रोसेनजीत, सुनील त्रिपाठी, संदीप पाल, रविंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर छक्के के साथ डीएएससीबी दिल्ली जीता

    यह भी पढ़ें: गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट: एलडीए लखनऊ और एफसीआइ दिल्ली की जीत

    यह भी पढ़ें: क्रिकेटर राहुल तेवतिया ने खेली 196 रनों की 'दर्द भरी' पारी, जानिए क्या हुआ

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप