Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरआर पाल ऐकेडमी ने बारू ऐकेडमी को सात विकेट से हराया

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 17 May 2019 12:47 PM (IST)

    उत्तराखंड अंडर-19 डायमंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आरआर पाल क्रिकेट ऐकेडमी ने बारू क्रिकेट ऐकेडमी को सात विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    आरआर पाल ऐकेडमी ने बारू ऐकेडमी को सात विकेट से हराया

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड अंडर-19 डायमंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आरआर पाल क्रिकेट ऐकेडमी ने बारू क्रिकेट ऐकेडमी को सात विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में बारू क्रिकेट ऐकेडमी और आरआर पाल क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें आरआर पाल ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए बारू ऐकेडमी को आमंत्रित किया। 

    बारू क्रिकेट ऐकेडमी ने 34.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए। टीम के लिए रितिक सिंह ने 82 व सचिन ने 41 रन बनाए। आरआर पाल ऐकेडमी के लिए रघु चौहान ने तीन व अक्षय थापली ने दो विकेट चटकाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर पाल ऐकेडमी की टीम ने सधी बल्लेबाजी करते हुए 32.5 ओवर में ही 206 रन बनाकर मुकाबले को सात विकेट से जीत लिया। टीम के लिए अक्षय बिष्ट ने 80, रोहन नेगी ने 42 व सागर ने 40 रनों का योगदान दिया। बारू के लिए रितिक गुलाटी ने दो विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: इंटर जोनल वनडे टूर्नामेंट में उत्तराखंड के पांच खिलाड़ी शामिल

    यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप 17 से, हर टीम में होंगे नौ रणजी खिलाड़ी

    यह भी पढ़ें: इस सत्र में भी यूसीसीसी ही करेगी उत्तराखंड में क्रिकेट का संचालन

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप