Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप 17 से, हर टीम में होंगे नौ रणजी खिलाड़ी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 16 May 2019 12:10 PM (IST)

    37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप का आयोजन 17 मई से रेंजर्स मैदान में होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में देश भर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

    ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप 17 से, हर टीम में होंगे नौ रणजी खिलाड़ी

    देहरादून, जेएनएन। 37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप का आयोजन 17 मई से रेंजर्स मैदान में होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में देश भर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में खेलने के लिए भूटान व बांग्लादेश की टीमों ने भी इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बजट नहीं होने की वजह से उन्हें अनुमति नहीं दी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी राजपुर रोड स्थित होटल अकेता में पत्रकारों से वार्ता में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव पीसी वर्मा ने दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि 17 मई को टूर्नामेंट का शुभारभ मुख्य अतिथि इंडियन काउंसिल ऑफ फॉरेस्ट रिसर्च एंड एजुकेशन के जनरल डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र चंद्र गैरोला करेंगे। 

    उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को तीन लाख व उपविजेता टीम को दो लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एएस मेघवाल, भूपेंद्र सिंह, नीनू सहगल, विजय प्रताप मल्ल, कुमार थापा आदि मौजूद रहे। 

    टीमों में नौ रणजी खिलाड़ी होने अनिवार्य 

    एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने गोल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के समक्ष एक कंडीशन रखी है। टीम में शामिल खिलाड़ियों में से नौ खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेले होने अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि गोल्ड कप एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। इसकी लोकप्रियता राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। 

    उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए बाग्लादेश और भूटान की टीम ने संपर्क किया था। आर्थिक तंगी के चलते दोनों टीमों को शामिल नही किया गया। 

    रेंजर्स व तनुष ऐकेडमी में होंगे सभी मुकाबले 

    उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रेंजर्स ग्राउंड और तनुष ऐकेडमी में खेले जाएंगे। इस बार टूर्नामेंट में कोलकाता व तमिलनाडू की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में ऋषि धवन, परवेंद्र अवाना, जयंत यादव समेत अन्य कई आइपीएल के खिलाड़ी शामिल होंगे। 

    चार ग्रुप में बंटी 16 टीमें 

    ग्रुप ए : आर्मी स्पो‌र्ट्स बोर्ड, इनकम टैक्स स्पो‌र्ट्स बोर्ड दिल्ली, एलडीए लखनऊ, एफसीआइ लखनऊ। 

    ग्रुप बी : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर, डिफेंस एकाउंट स्पो‌र्ट्स कंट्रोल बोर्ड दिल्ली, एनई रेलवे गोरखपुर, देना बैंक दिल्ली। 

    ग्रुप सी : सीएजी स्पो‌र्ट्स बोर्ड दिल्ली, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जयपुर, ओएनजीसी लिमिटेड दिल्ली, आरबीआइ स्पो‌र्ट्स कल्चर काउसिल मुंबई। 

    ग्रुप डी : ए एंड एस कोलकाता, इंडियन एयरलाइंस दिल्ली, इनकम टैक्स तमिलनाड़ु, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड। 

    यह भी पढ़ें: इस सत्र में भी यूसीसीसी ही करेगी उत्तराखंड में क्रिकेट का संचालन

    यह भी पढ़ें: दून के अभिमन्यु ईश्वरन का इंडिया ए टीम में चयन

    यह भी पढ़ें: ओपन ट्रायल से चुनी जाएगी गोल्ड कप की उत्तराखंड टीम, पढ़िए क्रिकेट की खबरें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप