Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपन ट्रायल से चुनी जाएगी गोल्ड कप की उत्तराखंड टीम, पढ़िए क्रिकेट की खबरें

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 11 May 2019 07:57 PM (IST)

    ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम का चयन ओपन ट्रायल से किया जाएगा।

    ओपन ट्रायल से चुनी जाएगी गोल्ड कप की उत्तराखंड टीम, पढ़िए क्रिकेट की खबरें

    देहरादून, जेएनएन। ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम का चयन ओपन ट्रायल से किया जाएगा। ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाएगी।

    राज्य के प्रतिष्ठित ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 17 मई से होने जा रहा है। जिसके लिए देशभर की टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी है। गोल्ड कप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अपनी टीम मैदान में उतारती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम चयन में पारदर्शिता बरतने के लिए इस बार ओपन ट्रायल के आधार पर टीम का चयन किया जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि ट्रायल तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में 13 व 14 मई को आयोजित होंगे। बताया कि ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही टीम में जगह बना सकेंगे।

    खिताब को भिड़ेंगी 16 टीमें

    प्रतिष्ठित ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब कब्जाने के लिए देशभर से 16 टीमें आमने-सामने होंगी। इस सत्र में दो नई टीमें गोल्ड कप में खेलती नजर आएंगी। कोलकाता और तमिलनाडू की टीम ने भी गोल्ड में एंट्री ली है।

    तनुष क्रिकेट ऐकेडमी चार विकेट से जीती

    द्वितीय ऑल इंडिया टी-20 चैंपियन ट्रॉफी में तनुष क्रिकेट ऐकेडमी ने हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी (एचसीए) को चार विकेट से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रेमनगर स्थित रामराज क्रिकेट ऐकेडमी में तनुष क्रिकेट ऐकेडमी और हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। 

    हिमालयन टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। गौरव ने 38, भानुप्रताप ने 25 व शोभित ने 21 रन बनाए। तनुष ऐकेडमी के लिए राहुल देव व हरजीत ने दो-दो विकेट चटकाए। 

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी तनुष ऐकेडमी की टीम ने 18.3 ओवर में ही 147 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबले को जीत लिया। टीम के लिए पवन ने 44, शिवम ने 33 व विजय ने 32 रनों का योगदान दिया। एचसीए के लिए किरन ने पांच व प्रशांत ने दो विकेट चटकाए।

    राव क्रिकेट ऐकेडमी पांच विकेट से जीती

    उत्तराखंड अंडर-19 डायमंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में राव क्रिकेट ऐकेडमी ने साईंग्रेस क्रिकेट ऐकेडमी को पांच विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में राव क्रिकेट ऐकेडमी और साईंग्रेस क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। 

    राव क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले खेलने के लिए साईंग्रेस को आमंत्रित किया। साईंग्रेस ऐकेडमी की टीम ने 45.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 210 रन बनाए। विवेक ने 55, रोहन ने 29, अखिलेश ने 27 व नवेंद्र प्रताप ने 26 रन की पारी खेली। राव क्रिकेट ऐकेडमी के लिए कुणालवीर सिंह ने चार व राहुल सेठी ने दो विकेट चटकाए। 

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राव क्रिकेट ऐकेडमी ने रोहित दानू की 102 रनों की शतकीय पारी से मुकाबले को 40.4 ओवर में ही पांच विकेट से जीत लिया। अभिषेक रोशन ने 40, राहुल सेठी व कुणालवीर ने 18-18 रन बनाए। साईंग्रेस के लिए अखिलेश उनियाल व हर्ष पटवाल ने दो-दो विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: दून डिफेंस ऐकेडमी ने जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी को चार विकेट से हराया

    यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया टी-20 चैंपियन ट्रॉफी में तनुष और हिमालयन ऐकेडमी ने जीते मुकाबले

    यह भी पढ़ें: दून डिफेंस ऐकेडमी ने जीता अंडर-19 का उद्घाटन मुकाबला

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप