पिकनिक के साथ न्यू ईयर का जश्न, ऋषिकेश में इन पलों को यादगार बनाने के लिए होटल-कैंपों में है खास तैयारी
ऋषिकेश में नव वर्ष मनाने को लेकर सैलानियों में भारी उत्साह है। मुनिकीरेती, तपोवन, शिवपुरी और लक्ष्मणझूला के होटल-कैंपों की एडवांस बुकिंग तेजी से बढ़ र ...और पढ़ें

ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन, शिवपुरी व लक्ष्मणझूला आदि प्रमुख क्षेत्रों में नव वर्ष को लेकर होटल व कैंपों में है खास तैयारी।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : पर्यटन नगरी ऋषिकेश में नव वर्ष मनाने को लेकर सैलानी उत्साहित हैं। ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन, शिवपुरी व लक्ष्मणझूला आदि प्रमुख क्षेत्रों में होटल व कैंपों की एडवांस बुकिंग में लगातार तेजी आ रही है।
वहीं, स्कूलों के अवकाश शुरू होने व सप्ताहांत के चलते ऋषिकेश में पर्यटक वाहनों का दबाव भी शुरू होने लगा है। इससे पर्यटन क्षेत्रों में रौनक देखने को मिल रही है।
वैसे नव वर्ष आने को चार दिन शेष हैं, लेकिन ऋषिकेश व आस-पास के प्रमुख क्षेत्रों में होटल व कैंपों में सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू होने लगा है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के सैलानी सर्वाधिक हैं।

होटल व कैंपों में भी सैलानियों के नव वर्ष को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। म्यूजिक एंड डांस पार्टी, संगीत संध्या, मनोरंजन व सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। प्रकृति के बीच नव वर्ष में प्रवेश करने का अनुभव भी खास रहेगा।
जीएमवीएन गेस्ट हाउस में भी बढ़ी बुकिंग
ऋषिकेश व मुनिकीरेती स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में भी एडवांस बुकिंग 60 प्रतिशत से अधिक है। जीएमवीएन गेस्ट हाउस के रूम की भी खासी मांग है। आने वाले दो से तीन दिनों में बुकिंग में तेजी आने की संभावना है। जीएमवीएन में भी पर्यटकों के लिए बोर्न फायर, मनोरंजन गतिविधि समेत ई-चार्जिंग स्टेशन की सुविधा विकसित की गई है।

मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मणझूला सबसे लोकप्रिय
मुनिकीरेती के होटल कारोबारी बचन पोखरियाल ने बताया कि मुनिकीरेती, तपोवन, शिवपुरी व लक्ष्मणझूला आदि क्षेत्रों में होटल की सर्वाधिक मांग है। यहां गंगा के किनारे शांत वादियों के बीच सैलानियों को समय बिताना बेहद पसंद है।

शिवपुरी, नीर गांव व मोहनचट्टी आदि क्षेत्रों में कैंपिंग की मांग रहती है। कैंपों में भी खुले वातावरण में समय बिताना भी सैलानियों को खूब भाता है। कहा कि आगामी सात से 10 दिन होटल-कैंपिंग कारोबारियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं।
नव वर्ष में ऋषिकेश में देशभर से पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटक व नागरिक सुरक्षा के लिए ऋषिकेश में एक प्लाटून पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। नव वर्ष पर पुलिस प्रशासन के सामने मुख्य चुनौती यातायात प्रबंधन की रहेगी। इसके लिए भी अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। हमारी होटल कारोबारियों से अपील है कि आगंतुकों की पहचान का प्रमाण अवश्य रखें। कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो स्थानीय पुलिस को अवश्य सूचित करें। साथ ही सीमित स्पीड में वाहन चलाएं। शराब सेवन करके वाहन ना चलाएं ।
- डा. पूर्णिमा गर्ग, सीओ ऋषिकेश
सिंगल रूटों पर बदला बसों का शेड्यूल
सिंगल रूट (श्रीनगर-कर्णप्रयाग) रूट पर चोपता व जोशीमठ जाने वालों की संख्या अधिक रही, जिसमें अधिकांश पर्यटक रहे। जो बस दोपहर 12 बजे जाती थी, उसे 11 बजे के नंबर पर लगाना पड़ा। सुबह सवा तीन बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कुल 18 बसें संचालित होती हैं। इनका समय का शेड्यूल बदला गया।
यह भी पढ़ें- नव वर्ष के जश्न और बर्फबारी की आस को लेकर उत्तराखंड उमड़े सैलानी, औली में लगा पर्यटकों के वाहनों का रेला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।