Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज का झांसा देकर जेवर ठगने वाला फर्जी बाबा गिरफ्तार, नेताओं और नौकरशाहों से जान पहचान होने का करता है दावा

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jul 2021 10:16 PM (IST)

    नामी ज्वेलर की पत्नी के इलाज के बहाने लाखों रुपये के जेवरात ठगने वाले फर्जी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर थाना माडल टाउन पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई।

    Hero Image
    कोतवाली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल साधु वेशधारी बाबा को गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: शहर के एक नामी ज्वेलर की पत्नी के इलाज के बहाने लाखों रुपये के जेवरात ठगने वाले फर्जी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साधु भेषधारी आरोपित के पास से करीब नौ लाख के जेवर बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार उसकी पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना माडल टाउन पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई। वह यहां देहरादून में लालतप्पड़ स्थित नेचर विला में किराये का फ्लैट लेकर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पूछताछ में आरोपित ने विभिन्न राज्यों के कई नेताओं और नौकरशाहों से जान पहचान होने का दावा किया। तीन रोज पहले उसने यहां उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से अलग-अलग कार्यक्रमों में अपनी पुस्तक का विमोचन भी करवाया था।

    ऋषिकेश के पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल के अनुसार देहरादून रोड स्थित निवासी ज्वेलर हितेंद्र ङ्क्षसह पंवार ने एक रोज पहले कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा गया कि उनकी पत्नी को मानसिक समस्या है। दिसंबर 2019 में उनकी पत्नी लालतप्पड़ स्थित नेचर विला में रहने वाले साधु भेषधारी व्यक्ति के संपर्क में आई। खुद को साध्वी और हरियाणा की निवासी बताने वाली एक महिला ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी फर्जी बाबा से बातचीत करवाई थी। ज्वेलर ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने इलाज के बहाने उनकी पत्नी को अपने फ्लैट पर बुलाया। इसके बाद कुछ दवाइयां खिलाकर उसे झांसे में लिया और इसके बाद उससे गहने ठगने शुरू कर दिए। तब से अब तक वह एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की चार अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ नगदी ठग चुका था। दो जुलाई को उन्होंने दुकान में रखी ज्वेलरी का मिलान किया तो इसका पता चला।

    यह भी पढ़ें- हरिद्वार: मोरा-तारा ज्वेलर्स शोरूम में डकैती के तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, शाम तक हो सकता है पर्दाफाश

    पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि एसओजी देहात व ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल शिशुपाल ङ्क्षसह नेगी ने बताया कि आरोपित के घर करीब नौ लाख के जेवरात मिले हैं। ये उसने ज्वेलर की पत्नी से ठगे थे। अभी ओर जेवरात बरामद किए जाने हैं। आरोपित नेचर विला में 20 हजार रुपये महीना किराये पर फ्लैट लेकर रह रहा था। उसके पास ऑडी कार भी है, जो दोस्त के नाम पर है। बताया कि यह कार उसके दिल्ली स्थित आवास पर है। इसी साल 18 अप्रैल को उसने नेचर विला में हरिद्वार महाकुंभ के समापन के उपलक्ष्य में अनुष्ठान भी कराया था। जांच में पता चला है कि आरोपित के खिलाफ हरियाणा में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- युवक ने स्कूल के समय दोस्त रही युवती का किया पीछा, अपहरण कर दुष्कर्म करने की दी धमकी