Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताऊ गैंग ने डाला था डाका, दो बदमाशों सहित तीन गिरफ्तार; हरिद्वार के मोरा तारा ज्वैर्लस शोरूम में हुई थी डकैती

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 12:12 AM (IST)

    मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े दो करोड़ रुपये की डकैती को बुलंदशहर के ताऊ गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस एसओजी और एसटीएफ ने मिलकर गैंग के दो बदमाशों और उनके एक मददगार को गिरफ्तार कर 48 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है।

    Hero Image
    मोरा-तारा ज्वेलर्स शोरूम में डकैती के तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार : मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े दो करोड़ रुपये की डकैती को बुलंदशहर के ताऊ गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस, एसओजी और एसटीएफ ने मिलकर गैंग के दो बदमाशों और उनके एक मददगार को गिरफ्तार कर 48 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है। बदमाशों से 2.16 लाख रुपये की नकदी व 11 चांदी की मूर्तियां भी बरामद हुई हैं। गैंग के मास्टरमाइंड सतीश चौधरी सहित पांच बदमाशों की तलाश में उत्तराखंड पुलिस की टीमें दिल्ली और उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य हरिद्वार के मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में बीते गुरुवार को छह हथियारबंद बदमाशों ने मालिक निपुण गुप्ता सहित पूरे स्टाफ को बंधक बनाकर करीब दो करोड़ रुपये की डकैती को अंजाम दिया था। रविवार शाम ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि 10 पुलिस टीमों ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिससे बदमाशों के रुड़की जिला पंचायत गेस्ट हाउस तक पहुंचने की बात सामने आई। गेस्ट हाउस के केयरटेकर रवि सैनी के छोटे भाई हंसराज सैनी निवासी ग्राम राजपुर-छाजपुर गढ़ी, बुढ़ाना मुजफ्फरनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि घटना से पहले और बाद में बदमाश उसके कमरे में ठहरे थे। अहम सुराग मिलने पर झबरेड़ा क्षेत्र से बुलंदशहर के ताऊ गैंग के बदमाश सचिन उर्फ गुड्डू निवासी कल्लरहेड़ी, गंगोह जिला सहारनपुर और हिमांशु त्यागी निवासी थल इनायतपुर, जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया गया।

    एसएसपी ने बताया कि डकैती का मास्टरमाइंड ताऊ गैंग का शातिर बदमाश सतीश चौधरी निवासी सदरपुर सलेमपुर बुलंदशहर है। फरार सतीश चौधरी व घटना में शामिल अमित उर्फ फौजी निवासी ग्राम यारपुर थानाभवन शामली, संजय उर्फ राजू निवासी ग्राम बसोती शिकारपुर बुलंदशहर, नितिन मलिक निवासी कुरमाली शामली, विकास उर्फ हिमांशु निवासी रोहितणी दिल्ली की तलाश जारी है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने 20 हजार, डीआइजी ने पांच हजार और एसएसपी ने ढाई हजार का इनाम दिया है।

    पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी सदर डा. विशाखा अशोक, एसपी क्राइम पीके राय भी मौजूद रहे।

    ताऊ गैंग का कई राज्यों में खौफ

    बुलंदशहर के ताऊ गैंग का उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और झारखंड तक खौफ है। गैंग का सरगना ताऊ कई साल से जेल में बंद हैं। गिरोह में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाला सतीश चौधरी अब गैंग को संचालित कर रहा है। सतीश के खिलाफ दिल्ली, अलीगढ़, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश व बाजपुर ऊधमङ्क्षसहनगर में लूट, डकैती, जानलेवा हमला, गैंगेस्टर जैसी संगीन धाराओं में 11 मुकदमें दर्ज हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार सचिन उर्फ गुड्डू व हिमांशु त्यागी सहित फरार बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी पता लगाया जा रहा है।

    केयर टेकर से बनाया गंगा स्नान का बहाना

    रुड़की सिविल लाइंस स्थित जिला पंचायत गेस्ट हाउस के केयर टेकर रवि सैनी का परिवार परिसर में अलग कमरों में रहता है। रवि के भाई हंसराज सैनी ने बदमाशों को अपने कमरे में ठहराया था। हंसराज ने रवि को बताया कि उसके परिचित गंगा स्नान करने हरिद्वार आए हैं। हालांकि पूछताछ में हंसराज यह दावा करता रहा कि उसे बदमाशों के इरादों की भनक नहीं थी, लेकिन उसकी कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। उसे पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को पता चला है कि गंगोह सहारनपुर निवासी बदमाश सचिन उर्फ गुड्डू आरोपित हंसराज का परिचित है। उसी ने कमरे में ठहरने की बात तय की थी।

    यह भी पढ़ें- हरिद्वार के मोरा-तारा ज्वेलर्स शोरूम में हुई डकैती के चार आरोपित चढ़े पुलिस, दो की तलाश