Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी: अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिए कितने पदों पर

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 12 Dec 2018 08:17 PM (IST)

    राज्य सरकार ने एलटी और प्रवक्ता के 5034 रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय किया है। पारदर्शी नियुक्ति को प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है।

    खुशखबरी: अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिए कितने पदों पर

    देहरादून, जेएनएन। अतिथि शिक्षकों की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके तहत आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इसमें दिशा निर्देश भी जोड़े गए हैं।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने एलटी और प्रवक्ता के 5034 रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय किया है। पारदर्शी नियुक्ति को प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। ऑनलाइन भर्ती के लिए विभाग के सॉफ्टवेयर पर एनआइसी और केंद्रीय एजेंसी से अनुमति मिलना जरूरी थी। यह अनुमति मिल गई है। भर्ती के तहत आवेदन को 10 दिन मिलेंगे। इसके बाद राज्यस्तर पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन कर जिला स्तरीय चयन समितियों को भेजेगी। जिला समितियां इन्हें स्कूल आवंटित करेंगी। 

    शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि सहायक अध्यापकों के 834 और प्रवक्ताओं के 4200 पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर सुबह आठ बजे से शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पोर्टल पर ही सभी 13 जिलों में विषयवार रिक्त पदों का ब्योरा भी उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी रिक्त पदों की संख्या को देखकर उनके अनुसार आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर तक आवेदन का समय दिया गया है। 

    इसके बाद सॉफ्टवेयर खुद ही मेरिट तैयार कर जिलावार सूची जारी कर देगा। इस सूची के आधार पर ही रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह निश्शुल्क है। 

    यह भी पढ़ें: इन अभ्यर्थियों को मिलेगी निश्शुल्क कोचिंग, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: हजारों छात्रों को छात्रवृत्ति का इंतजार, पढ़ाई पर मंडरा रहा संकट

    यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री बोले, एनसीईआरटी किताबों की हर हाल में हो समय पर छपाई