Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अभ्यर्थियों को मिलेगी निश्शुल्क कोचिंग, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 10 Dec 2018 08:43 PM (IST)

    बीपीएल परिवारों के छात्रों को निश्शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके इच्छुक छात्र 13 दिसंबर तक सर्वे चौक स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं।

    इन अभ्यर्थियों को मिलेगी निश्शुल्क कोचिंग, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। अब हर निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से बीपीएल परिवारों के अभ्यर्थियों के लिए बैंकिंग व एसएससी परीक्षाओं की निश्शुल्क कोचिंग शुरू की जा रही है। कोचिंग के लिए 50 सीटें निर्धारित हैं। इसके लिए सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण भी शुरू हो चुके हैं। 15 दिसंबर से कोचिंग भी शुरू हो जाएगी। इसकी समयावधि तीन माह की होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह (गढ़वाल) ने बताया कि विभाग पहली बार बीपीएल परिवारों के छात्रों को कोचिंग देने जा रहा है। इच्छुक छात्र 13 दिसंबर तक सर्वे चौक स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में किसी भी समय पंजीकरण करा सकते हैं। बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 50 का चयन किया जाएगा। इनमें सामान्य जाति के बीपीएल परिवार, अनुसूचित जाति/जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग वर्ग शामिल हैं। प्रशिक्षण संस्था नेशनल बैंकिंग ऐकेडमी (करनपुर) होगी।    

    ये लाने होंगे प्रमाण-पत्र 

    -शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र। 

    -सेवायोजन पंजीकरण की छायाप्रति। 

    -बीपीएल प्रमाण-पत्र की छायाप्रति। 

    -जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति। 

    सीटों का निर्धारण 

    अनुसूचित जाति, 10 

    अनुसूचित जनजाति, 02 

    अन्य पिछड़ा वर्ग, 07 

    दिव्यांगजन, 1 

    सामान्य (बीपीएल परिवार), 30 

    योग, 50 

    यह भी पढ़ें: हजारों छात्रों को छात्रवृत्ति का इंतजार, पढ़ाई पर मंडरा रहा संकट

    यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री बोले, एनसीईआरटी किताबों की हर हाल में हो समय पर छपाई

    यह भी पढ़ें: नीट में 25 साल से ऊपर के छात्रों को मिली राहत, जानिए