रामराज और माही क्रिकेट ऐकेडमी ने जीते मुकाबले
प्रथम उत्तराखंड धन्यवाद कप में रामराज क्रिकेट ऐकेडमी और माही क्रिकेट ऐकेडमी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
देहरादून, [जेएनएन]: रामराज क्रिकेट ऐकेडमी की ओर से आयोजित प्रथम उत्तराखंड धन्यवाद कप में रामराज क्रिकेट ऐकेडमी ने भाऊवाला क्रिकेट ऐकेडमी को आठ विकेट से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में माही क्रिकेट ऐकेडमी ने फ्यूचर ऐकेडमी, रुड़की को नौ विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पहला मुकाबला राम राज क्रिकेट ऐकेडमी और भाऊवाला क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। भाऊवाला की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में मात्र 80 रनों पर सिमट गई। सक्षम और सिंवाग ने 17-17 रन बनाए। रामराज के लिए राजेश रावत ने चार विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामराज क्रिकेट ऐकेडमी ने आठ विकेट से मुकाबला जीता। बल्लेबाज बाने ने 22, अभिषेक ने 21 और राजेश रावत ने 14 रनों की पारी खेली।
दूसरे मुकाबले में फ्यूचर ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए 23.1 ओवर में सभी विकेट गवांकर मात्र 98 रन बनाए। जहांगीर ने 27 व अभिषेक ने 20 रनों का योगदान दिया। माही के गेंदबाज अभय ने चार, अनुज और शक्ति ने दो-दो विकेट चटकाए।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी माही क्रिकेट ऐकेडमी की टीम 18.5 ओवर में एक विकेट गवांकर मुकाबला जीता। टीम के सलामी बल्लेबाज प्रथम के नाबाद 54 और अनूप के 26 रनों का अहम योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर कमलेश नगरकोटी बोले, एसोसिएशनों में ना हो राजनीतिक हस्तक्षेप
यह भी पढ़ें: कूह स्पोर्ट्स औक जीएसआर ऐकेडमी क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।