एसीए ने हिमालयन ऐकेडमी को 229 रनों से हराया
अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आस्था क्रिकेट ऐकेडमी और एलएससीए ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड यूथ ट्वेंटी-20 क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आस्था क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) ने हिमालयन ईगल क्रिकेट एकेडमी (एचईसीए) को 229 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी। वहीं, दूसरे मुकाबले में एलएससीए ने ऑल स्टार को चार विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
शिवालिक कॉलेज में पहला मुकाबला एसीए और एचईसीए के बीच खेला गया। एसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज सोहेल ने 87 और निखिल ने 68 रनों की पारी खेली। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 329 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के समक्ष रखा। एचईसीए से आशीष ने चार विकेट झटके।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एचईसीए की पूरी टीम महज सौ रन पर ढेर हो गई। एसीए से उमर ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।
दूसरा मुकाबला ऑल स्टार और लिटिल स्टार क्रिकेट क्लब एलएससीए के बीच मुकाबला खेला गया। पहले खेलते हुए ऑल स्टार ने 14.4 ओवर में सभी विकेट गवांकर महज 79 रन जोड़े। एलएससीए के अक्षर ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएससीए ने छह विकेटों के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।