आस्था क्रिकेट ऐकेडमी और लिटिल स्टार ने जीते मुकाबले
शिवालिक कॉलेज में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आस्था क्रिकेट ऐकेडमी ने आल स्टार को छह विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में लिटिल स्टार क्रिकेट ऐकेडमी ने जीत दर्ज की।
देहरादून, [जेएनएन]: शिवालिक कॉलेज में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आस्था क्रिकेट ऐकेडमी ने आल स्टार को छह विकेट से हराया। वहीं, दूसरे मुकाबले में लिटिल स्टार क्रिकेट ऐकेडमी ने हिमालयन ईगल क्रिकेट क्लब को छह विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में दिन का पहला मुकाबला आस्था क्रिकेट ऐकेडमी और आल स्टार के बीच खेला गया। आल स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। जिसमें सचिन के 26 और प्रभजोत के 24 रनों के योगदान से टीम ने सभी विकेट खोकर 88 रन बनाए। आस्था के लिए अंश, उमर और कन्हैया ने दो-दो विकेट झटके।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी आस्था क्रिकेट ऐकेडमी ने छह विकेट से मुकाबला जीत कर खुशी मनाई। मिहिर और अंश ने नाबाद क्रमश: 34 व 21 रनों की पारी खेली। जबकि आल स्टार के सचिन ने चार विकेट चटकाए।
दूसरा मुकाबला लिटिल स्टार क्रिकेट ऐकेडमी और हिमालयन ईगल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। हिमालयन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए। आदित्य ने सर्वाधिक 19 और ध्रुव ने 14 रनों का योगदान दिया। लिटिल स्टार के लिए अक्षर और अंशुल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लिटिल स्टार टीम ने 19.1 ओवर में छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। आयुष ने 29 और श्रेयस ने 19 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: फुटबाल लीग पर क्लबों और डीएफए की खींचतान के बादल
यह भी पढ़ें: जीएसआर और एनसीए ने क्रिकेट मुकाबलों में दर्ज की जीत
यह भी पढ़ें: 20 किमी वाक रेस में एथलीट मनीष रावत का एशियन गेम्स में चयन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।