Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसआर और एनसीए ने क्रिकेट मुकाबलों में दर्ज की जीत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jul 2018 09:10 PM (IST)

    अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी (एनसीए) और जीएसआर ऐकेडमी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    जीएसआर और एनसीए ने क्रिकेट मुकाबलों में दर्ज की जीत

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड यूथ टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी (एनसीए) ने कुहू स्पोर्टस को पांच रनों से मात दी। दूसरी ओर जीएसआर ऐकेडमी ने फ्लाईफोट क्रिकेट ऐकेडमी (एफसीसी) को एक विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवालिक कॉलेज के मैदान पर प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एनसीए और कुहू स्पोर्टस के बीच खेला गया। एनसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए। हर्ष ने 29, सुमित ने 24 और राज ने 22 रनों का योगदान दिया। 

    कुहू स्पोर्टस के लिए अचेता ने तीन, चिराग, मोहित और सार्थक ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में उतरी कुहू स्पोट्र्स की टीम शुरुआत से ही कमजोर रही और 25.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 152 रन पर ही सिमट गई। एनसीए ने पांच रनों से मुकाबले को जीत लिया। 

    वहीं दूसरा मुकाबला एफसीसी और जीएसआर ऐकेडमी के बीच खेला गया। एफसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवाकर 122 रन बनाए। असर खान ने 29 और सचिन ने 24 रनों का योगदान दिया। जीएसआर के सार्थक और आकाश ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जीएसआर की टीम ने एक विकेट से मुकाबले को जीत लिया। सार्थक ने 26 और प्रियांशु ने 24 रनों का योगदान दिया।

    यह भी पढ़ें: 20 किमी वाक रेस में एथलीट मनीष रावत का एशियन गेम्स में चयन

    यह भी पढ़ें: बास्केटबॉल में दून रीजन ने झटके गोल्ड समेत तीन मेडल

    यह भी पढ़ें: हिमालयन ईगल क्रिकेट ऐकेडमी ने जीता मैच, अगेल दौर में किया प्रवेश