नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने पर दो के खिलाफ मुकदमा
नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रायपुर थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रायपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी चार दिसंबर 2020 को सुबह से गुमसुम थी।

जागरण संवाददाता, देहरादून: नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रायपुर थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रायपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी चार दिसंबर, 2020 को सुबह से गुमसुम थी। सुबह आठ बजे उनके दोनों बेटे काम पर चले गए व पत्नी बाथरूम में कपड़े धो रही थीं, करीब नौ बजे जब पत्नी ने बेटी को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खटखटाने पर भी बेटी ने दरवाजा नहीं खोला।
इस पर उनकी पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया तो बेटी फांसी पर लटकी हुई मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चीता पुलिस मौके पर पहुंची और बेटी को दून अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीडि़त ने बताया कि उसके छोटे बेटे ने बेटी का मोबाइल चेक किया तो पता लगा कि बेटी ने फांसी लगाने से पहले मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर दिया था। बेटी की दो सहेलियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह फिरोज व आसिफ से बात करती थी। पीडि़त का आरोप है कि दोनों आरोपित उनकी बेटी को आते-जाते छेड़ते थे और अपशब्द कहते थे। इसी कारण उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि फिरोज निवासी शामली, उत्तर प्रदेश व आसिफ निवासी बेहट, सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- 12 साल से हथियार बनाकर बेच रहा था 'बीरप्पन', कई जगहों से मंगवाता था बंदूक की नाल, नट-बोल्ट व बट
छात्रा ने सहपाठी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
राजपुर रोड स्थित एक कॉलेज की एमएससी की छात्रा ने अपनी ही कक्षा के छात्र पर पीछा करने व गलत अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा ने बताया कि उसकी कक्षा में ही अभिसार नाम का युवक पढ़ता है, जो अक्सर उसका पीछा करता है। आरोपित उसके नाम से गलत अफवाह फैला रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। छात्रा ने अंदेशा जताया कि आरोपित उसके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। आरोपित छात्र के स्वजनों को इस बारे में कॉलेज प्रशासन जब सूचित किया तो पिता ने बताया कि उनका बेटा बीमारी से ग्रस्त है। वह कई बार आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका है। एसओ राजपुर राकेश शाह ने बताया कि छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।