‘घृणा अचानक पैदा नहीं होती, बीजेपी ने इसे सामान्य बना दिया’, ऐंजल चकमा की मौत पर राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देहरादून में एंजेल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ हुई घटना को 'भयावह घृणा अपराध' बताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट ...और पढ़ें

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी।
राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि देहरादून में एंजेल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह एक भयावह घृणा अपराध है।
राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट
वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स पर प्रेषित पोस्ट में कहा कि घृणा अचानक पैदा नहीं होती। बीते कई वर्षों से इसे लगातार खासकर युवाओं के बीच ज़हरीली सामग्री और गैर जिम्मेदाराना कथाओं के ज़रिये बढ़ावा दिया जा रहा है और सत्तारूढ़ भाजपा के घृणा फैलाने वाले नेतृत्व की ओर से इसे सामान्य बनाया जा रहा है।
कहा, भारत एकता पर बना
कहा, भारत सम्मान और एकता पर बना है, भय और दुर्व्यवहार पर नहीं। हम प्रेम और विविधता का देश हैं। हमें ऐसा मृत समाज नहीं बनना चाहिए जो अपने ही देशवासियों को निशाना बनाए जाते देख चुपचाप मुंह फेर ले।
मेरी संवेदनाएं उत्तर-पूर्व के लोगों के साथ है
हमें आत्ममंथन करना होगा और यह सामना करना होगा कि हम अपने देश को किस दिशा में जाने दे रहे हैं। उनकी संवेदनाएं चकमा परिवार एवं त्रिपुरा और उत्तर-पूर्व के लोगों के साथ हैं। उन्हें गर्व है कि वह आपको अपना साथी भारतीय भाई-बहन कहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।