Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'नस्लीय हिंसा की बात नहीं आई सामने', त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत पर देहरादून के SSP का बयान

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 08:41 PM (IST)

    देहरादून एसएसपी ने सेलाकुई में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत के मामले में नस्लीय हिंसा से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि जांच में किसी भी प्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    देहरादून के एसएसपी ने साफ किया है कि त्रिपुरा निवासी छात्र एंजेल चकमा की हत्या में किसी तरह की नस्लीय हिंसा की बात सामने नहीं आई है।

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण संवाददाता, देहरादून: सेलाकुई में त्रिपुरा निवासी छात्र एंजेल चकमा की हत्या का मामला राष्ट्रीय मुद्दा बना हुआ है, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह ने साफ किया है कि इसमें किसी तरह की नस्लीय हिंसा की बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि सेलाकुई क्षेत्र में दो पक्षों के युवकों के बीच हुई मारपीट की घटना में घायल त्रिपुरा निवासी एंजल चकमा की 26 दिसंबर को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में दो नाबालिग सहित पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इनमें तीन को 14 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो को संरक्षण में लिया गया। इसके अलावा घटना में प्रकाश में आए नेपाल निवासी एक अन्य आरोपित जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा है, पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें नेपाल भेजी गई हैं।

    उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया में कुछ लोगों की ओर से इस प्रकरण को नस्लीय भेदभाव से जोड़कर प्रसारित किया जा रहा है। प्रकरण की अब तक की विवेचना के दौरान घटना में किसी भी प्रकार की नस्लीय भेदभाव व हिंसा किया जाना प्रकाश में नहीं आया है और ना ही पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर में इस प्रकार की किसी घटना का होने के संबंध अंकित कराया गया है।

    एसएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि नौ दिसंबर को मणिपुर निवासी सूरज ख्वास अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी के लिए अपने मित्रों के साथ आपस में मजाक मस्ती कर रहा था। इस दौरान पीडित एंजेल चकमा व उसके साथियों को यह लगा कि आरोपित उस पर कमेंट कर रहे हैं तथा दोनों पक्षों में इस बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट में एंजेल चकमा व उसके भाई माइकल चकमा के भी चोटें आई व एंजेल चकमा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अब तक की विवेचना में प्रकाश में आया है कि आरोपितों में सूरज ख्वास खुद नार्थ इस्ट राज्य मणिपुर का निवासी है और एक अन्य आरोपित यक्षराज नेपाल का निवासी है।

    आवेश में आकर मारपीट की घटना को दिया गया अंजाम

    एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपित पर्वतीय राज्य व एक नेपाल से हैं और सभी आरोपित सामान्यत: शारीरिक बनावट से पर्वतीय परिक्षेत्र के दिखने वाले हैं। पुलिस टीम की ओर से घटनास्थल के आसपास के लोगों से घटना वाले दिन हुए पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली गई तो किसी भी आरोपित की ओर से एंजेल के साथ किसी भी प्रकार की नस्लीय टिप्पणी व हिंसा किया जाना प्रकाश में नहीं आया है। जिससे इस प्रकार आवेश में आकर किए गए एक घटनाक्रम को नस्लीय हिंसा व भेदभाव से जोड़े जाने के संबंध में कोई भी साक्ष्य प्रकाश में नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें- त्रिपुरा के छात्र इंजेल के पिता से CM धामी ने की फोन पर बात, हत्यारोपियों को सख्त सजा दिलाने का दिया आश्वासन

    यह भी पढ़ें- त्रिपुरा के छात्र की हत्या के मामले में उत्तराखंड सरकार सख्त, CM धामी बोले- ऐसी घटना कतई स्वीकार्य नहीं