केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ में भी शुरू होगी प्रसाद योजना
अब केदारनाथ की तर्ज पर ही बदरीनाथ में भी प्रसाद योजना शुरू होगी। इसके तहत बदरीनाथ में केंद्रीय सहयोग से विकास कार्य होंगे। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने यह जानकारी दी।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: केंद्र सरकार प्रदेश में अब केदारनाथ की तर्ज पर ही बदरीनाथ में भी प्रसाद योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत बदरीनाथ में केंद्रीय सहयोग से विकास कार्य होंगे। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात के दौरान महाभारत सर्किट में उत्तराखंड के कई स्थानों को जोड़ने का आश्वासन भी दिया।
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से अनौपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि पर्यटन राज्यमंत्री से उन्होंने बदरीनाथ धाम में भी प्रसाद योजना शुरू करने का अनुरोध किया।
पढ़ें: द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
बैठक में महाभारत सर्किट में उत्तराखंड के लाखामंडल, पांडवखोली, सातताल आदि इलाकों को भी इस सर्किट से जोड़ने की चर्चा हुई। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया।
पढ़ें: केदारनाथ में गाय के दूध से होगा बाबा का अभिषेक
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री महेश शर्मा ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि 34 करोड़ रुपये की प्रसाद योजना केदारनाथ में चलाई जा रही है। इसी तर्ज पर यह योजना बदरीनाथ में भी चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से निजी कार्यों से मिले थे।
पढ़ें: आपदा पीड़ित महिलाएं बनाएंगी बदरी-केदार का प्रसाद!
कड़वी दवा खानी जरूरी
केंद्रीय राज्यमंत्री ने नोटबंदी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कभी कभी कुछ ऐसी बीमारी हो जाती है जिसके लिए कड़वी दवा खानी पड़ती है। जनता इस बात को जानती है। जनता को पता है कि इसके बाद सब अच्छा होगा।
पढ़ें: केदारनाथ आपदा के इंतजामों पर बैकफुट पर सरकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।