Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थराली विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान 28 मई को

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 29 Apr 2018 04:52 PM (IST)

    थराली (अनुसूचित जाति आरक्षित) विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव के लिए मतदान 28 मई को होगा। यह सीट भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन के कारण रिक्त हुई थी।

    थराली विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान 28 मई को

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भारत निर्वाचन आयोग ने चमोली जिले की थराली (अनुसूचित जाति आरक्षित) विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक मतदान 28 मई को होगा। यह सीट भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन के कारण रिक्त हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक तीन मई को उप चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 10 मई नामांकन की अंतिम तिथि होगी, जबकि 11 मई नामांकन पत्रों की जांच होगी और  14 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सोमवार 28 मई को मतदान होगा तथा तथा गुरुवार 31 मई को मतगणना की जाएगी। दो जून तक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    आयोग के निर्देशों के अनुरूप यह उप चुनाव एक जनवरी 2018 की अर्हता की तिथि और 20 जनवरी 2018 को प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के आधार पर संपादित किया जाएगा। उप चुनाव में ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप चमोली जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

    यह भी पढ़ें: बोले अजय भट्ट, कांग्रेस व हरीश रावत विकास के विरोधी

    यह भी पढ़ें: अफसरों से आहत भाजपा विधायक, सीएम दरबार में दी दस्तक

    यह भी पढ़ें: भगवान शिव को पर्यटन प्रोडक्ट के रूप में पेश कर रही भाजपाः हरीश रावत