Move to Jagran APP

डकैती कांड: अपने साथियों के जवाब से घिरा वीरेंद्र ठाकुर Dehradun News

वीरेंद्र और गैंग के सदस्यों ने आरपी ईश्वरन के घर डाली गई डकैती को लेकर किए गए सवालों का तो जवाब दिया पर अन्‍य डकैती के प्रयास की संलिप्तता में जवाब अलग-अलग थे।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 08:15 AM (IST)Updated: Sun, 06 Oct 2019 08:15 AM (IST)
डकैती कांड: अपने साथियों के जवाब से घिरा वीरेंद्र ठाकुर Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। वीरेंद्र और गैंग के सदस्यों ने आरपी ईश्वरन के घर डाली गई डकैती को लेकर किए गए सवालों का तो जवाब दिया, लेकिन परिवहन के विभाग अधिकारी के घर डकैती और बिल्डर व डाक्टर के घर डकैती के प्रयास की संलिप्तता में जवाब अलग-अलग थे। आरोपितों से शनिवार दोपहर तीन बजे से शुरू हुई पूछताछ देर रात तक चली, जिसमें एसएसपी अरुण मोहन जोशी, एसपी सिटी श्वेता चौबे ने आरोपितों से एक-एक कर सैकड़ों सवाल दागे। पूछताछ में वारदात में प्रयुक्त असलहा, ईश्वरन के घर से उखाड़ी गई डीवीआर की बरामदगी को लेकर पुलिस दिल्ली रवाना होने की तैयारी में है।

loksabha election banner

22 सितंबर की रात क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के पिता और अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन के घर डाली गई डकैती गिरफ्तार वीरेंद्र ठाकुर निवासी छतरपुर थाना मैदान गढ़ी दिल्ली, मोहम्मद अदनान निवासी पान मंडी सदर बाजार दिल्ली, फिरोज निवासी ई-6, 304 सनलाइट कॉलोनी पुरानी सीमापुरी दिल्ली, मुजीबुर रहमान उर्फ पीरू निवासी आजादनगर कॉलोनी रायपुर, फुरकान निवासी अलावलपुर भगवानपुर हरिद्वार, हैदर निवासी महदूदगांव नूरपुर चांदपुर बिजनौर व जौहरी मोहम्मद अरशद निवासी बुलबुलेखाना सीताराम बाजार थाना चांदनीमहल दिल्ली-6 को कस्टडी रिमांड पर लेकर राजपुर पुलिस पहले दून मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद सभी को राजपुर थाने ले जाया गया। यहां सबसे पहले एसपी सिटी श्वेता चौबे ने आरोपितों से अलग-अलग पूछताछ की। रात नौ बजे तक चली पूछताछ में पुलिस को फोकस ईश्वरन के घर डाली गई डकैती की वारदात से जुड़ी जानकारी उगलवाना था, इसमें पुलिस काफी हद तक कामयाब भी रही। उधर, देर रात एसएसपी अरुण मोहन जोशी भी राजपुर थाने पहुंचे, यहां उन्होंने ने गैंग के सदस्यों को बारी-बारी से बुलाकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: ईश्वरन और आरटीओ कार्मिक से डकैती की जांच करेगी ईडी, जानिए पूरा मामला

दिल्ली हाइवे पर फेंका डीवीआर

आरोपितों से हुई पूछताछ में पता चला है कि डीवीआर को तोड़ने के बाद उसे दिल्ली हाइवे पर किसी स्थान पर फेंक दिया। वहीं असलहों के दिल्ली में छिपाए जाने का बात सामने आई है। ऐसे में अब पुलिस सभी आरोपितों को लेकर उस रास्ते से होते हुए दिल्ली जाएगी, जिसका प्रयोग वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के लिए किया गया था।

 यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के घर हुई डकैती में दिल्ली का जौहरी गिरफ्तार, Dehradun News

फुरकान-पीरू ने नकारी बिल्डर-डाक्टर के घर की रेकी

वीरेंद्र के खास गुर्गे अदनान ने सबसे पहले परिवहन विभाग के अधिकारी के घर डकैती डालने का राजफाश किया था, लेकिन हैदर ने इससे इन्कार कर दिया था। अदनान से मिली जानकारी के आधार पर जब वीरेंद्र से सवाल किए गए तो वह अचकचा गया और कहा कि अदनान झूठ बोल रहा है। इस पर फुरकान के बयान में सामने आई बातों से जब उसका सामना कराया गया तो वह चुप्पी साध गया। वहीं वीरेंद्र के खबरी फुरकान और पीरू ने बिल्डर व डाक्टर के घर की रेकी करने से इन्कार करते हुए इन दोनों वारदात से पल्ला झाड़ लिया। हालांकि पुलिस ने इन दोनों वारदात से जुड़े साक्ष्यों को सामने रख कर सख्ती से पूछताछ की तो सभी तोते की तरह बोलने लगे ।

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अभिमन्यु के घर लूट मामले में कार की बरामदगी पर टिकी पुलिस की निगाहें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.