Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के घर हुई डकैती में दिल्ली का जौहरी गिरफ्तार, Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Oct 2019 08:39 AM (IST)

    क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के घर में डाली गई डकैती के मामले में पुलिस ने एक जौहरी को दिल्ली के चूड़ीवालान चौक से गिरफ्तार किया है।

    क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के घर हुई डकैती में दिल्ली का जौहरी गिरफ्तार, Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के मालसी स्थित घर में डाली गई डकैती के मामले में पुलिस ने एक जौहरी को दिल्ली के चूड़ीवालान चौक से गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया। जौहरी डीआइजी के नाम से कुख्यात वीरेंद्र ठाकुर गैंग के खास गुर्गे मोहम्मद अदनान का मामा है। जौहरी के पास से 11 हजार रुपये नकद समेत सोने-चांदी के कई आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस जौहरी से यह जानने की भी कोशिश कर रही है कि गैंग ने उसे कब-कब और कितने सोने-चांदी के आभूषण बेचने या गलाने के लिए दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, शुक्रवार को जौहरी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि जौहरी की पहचान मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद नईम निवासी बुलबुलेखाना सीताराम बाजार थाना चांदनीमहल दिल्ली-6 के रूप में हुई है। 22 सितंबर की रात क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के पिता और अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन के घर डाली गई डकैती के बाद गैंग दिल्ली फरार हो गया था। एक हफ्ते की गहन छानबीन के बाद पता चला कि वारदात को डीआइजी के नाम से कुख्यात वीरेंद्र ठाकुर निवासी छतरपुर थाना मैदान गढ़ी दिल्ली और उसके गुर्गो ने अंजाम दिया है। 

    अब तक वीरेंद्र समेत मोहम्मद अदनान निवासी पान मंडी सदर बाजार दिल्ली, फिरोज निवासी ई-6, 304 सनलाइट कॉलोनी पुरानी सीमापुरी दिल्ली, मुजीबुर रहमान उर्फ पीरू निवासी आजादनगर कॉलोनी रायपुर, फुरकान निवासी अलावलपुर भगवानपुर हरिद्वार व हैदर निवासी महदूदगांव नूरपुर चांदपुर बिजनौर को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में पता चला था कि ईश्वरन के घर से लूटी गई ज्वेलरी को अदनान व हैदर ने अरशद को बेची थी। अरशद अदनान का मामा है और उसकी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास चूड़ीवालान तितली बाजार में ज्वेलरी शॉप है।

    यह भी पढ़ें: ईश्वरन और आरटीओ कार्मिक से डकैती की जांच करेगी ईडी, जानिए पूरा मामला

    अरशद ने पूछताछ में बताया कि अदनान व हैदर ढेर सारे सोने-चांदी के आभूषण लेकर उसकी दुकान पर आए थे। वह इतना अधिक था कि उसे वह अपनी दुकान में नहीं गला सकता था। लिहाजा दोनों को लेकर दरीबा गया। दरीबा की एक भट्ठी में आभूषणों को गलाने के बाद तितली बाजार में बेच दिया। इस काम के बदले अरशद को 11 हजार रुपये कमीशन मिले थे और ईश्वरन के घर से लूटे गए कुछ कीमती गहने भी दे दिए गए थे।

    यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अभिमन्यु के घर लूट मामले में कार की बरामदगी पर टिकी पुलिस की निगाहें

    एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है कि वीरेंद्र, अदनान और हैदर काफी समय से अरशद के संपर्क में थे। ऐसे में संदेह है कि इससे पूर्व की गई वारदातों में लूटे गए आभूषणों को भी अरशद के जरिये ठिकाने लगाया गया होगा। अरशद से पूछताछ की जा रही है, जो जानकारी सामने आएगी उसके अनुसार तफ्तीश आगे बढ़ाई जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के घर हुई डकैती में प्रयुक्त कार बरामद Dehradun News