Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली नोट बनाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो लाख लाख रुपये बरामद

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 27 Feb 2019 05:43 PM (IST)

    नकली नोट बनाने के एक आरोपित को धर दबोच लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से लाखों की नकदी बरामद की है।

    नकली नोट बनाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो लाख लाख रुपये बरामद

    देहरादून, जेएनएन। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रायपुर से नकली नोट बनाने वाले के एक युवक को धर दबोचा है। आरोपित के पास से दो लाख साढ़े नौ हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने आरोपित की पहचान मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम अगवानपुर निवासी शाकिर पुत्र मेहंदी हसन के रूप में की। उन्होंने बताया कि आरोपित रायपुर क्षेत्र की गढ़वाली कॉलोनी रिंग रोड पर एक किराए के मकान में रह रहा था। जहां वो नकली नोट बना रहा था।

    आरोपित अब तक अहमदाबाद में पचास हजार के नकली नोट बेच चुका है। इसके लिए आरोपित को 40 प्रतिशत कमीशन मिलता था। फिलहाल, पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान में जुटी हुर्इ है। 

    यह भी पढ़ें: बागेश्वर में पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो को दबोचा

    यह भी पढ़ें: शराब तस्करी में दो महिला सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किया 74 किलो गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार