बागेश्वर में पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो को दबोचा
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। पुलिस ने देशी शराब के 107 पव्वों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बागेश्वर, जेएनएन। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। पुलिस ने देशी शराब के 107 पव्वों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बागेश्वर जिले की पुलिस अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चला रही है। इसके तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अनर्सा, देवलचौरा गांव निवासी प्रताप सिंह पुत्र नर सिंह 54 देशी मशालेदार पव्वों के साथ दबोचा।
वह गांव की तरफ अवैध शराब ले जाते समय पकड़ा गया। साथ ही अनर्सा गांव के नीरज सिंह पुत्र हीरा सिंह की स्कूटी नंबर यूके 02ए, 1710 से देशी शराब के 53 पव्वे बरामद किए गए।
कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि स्कूटी को सीज कर दिया है और दोनों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत कर लिया है। टीम में एसआई मोहन चंद्र पडलिया, कांसटेबल जनार्जद कोरंगा, नरेंद्र गोस्वामी, अशोक पवार आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।