Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बरामद किया 74 किलो गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 24 Feb 2019 05:09 PM (IST)

    रानीखेत में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 74 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    पुलिस ने बरामद किया 74 किलो गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार

    मानिला(रानीखेत), जेएनएन। एसओजी और सल्ट थाना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 74 किलो गांजा बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 

    दरअसल, क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत टीम मलखौल में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान  पुलिस ने संदेह होने पर एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को वाहन सवार तीन युवकों के पास से 74.42 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस को झांसा देने के लिए अलग-अलग कट्टों में गांजा छुपाया गया था। तलाशी पर कार चालक इमरान अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी पक्काकोट काशीपुर के पास दो प्लास्टिक के कट्टों में 20.945 किलो, साथी मो. शोएब रजा पुत्र दिलदार हुसैन निवासी मोहल्ला कटोरताल ने 26.11 किलो और विकास मिश्रा पुत्र धर्मेंद्र मिश्रा निवासी मोहल्ला महेशपुरा ने 27. 358 किलो गांजा बरामद हुआ।

    पुलिस ने मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख 34 हजार 858 रूपये आंकी है। एसओ सल्ट विशन लाल के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: खैर के पेड़ों का अवैध कटान, तीन को धर दबोचा; एक फरार

    यह भी पढ़ें: चरस तस्करी में दो महिलाएं गिरफ्तार, स्कूली छात्रों को करती थीं सप्लाई

    यह भी पढ़ें: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, महिला सहित दो गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner