Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर जहां हत्याकांड: क्राइम सीन का रीक्रिएशन, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद

    By Edited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 02:33 PM (IST)

    समर जहां हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल को राजपुर पुलिस ने बरामद कर ली है। शूटर त्यागी की कस्टडी के दौरान पुलिस घटनास्थल पर पड़ताल करने पहुंची।

    Hero Image
    समर जहां हत्याकांड: क्राइम सीन का रीक्रिएशन, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद

    देहरादून, जेएनएन। चर्चित समर जहां हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल राजपुर पुलिस ने बरामद कर ली है। शुक्रवार को पुलिस शूटर अर्पित त्यागी को कस्टडी रिमांड पर लेकर क्राइम सीन का री-क्रिएशन करने के साथ ही उसके भागने के रास्ते की भी पड़ताल करने पहुंची। जिसमें उसकी निशानदेही पर कैनाल रोड पर घटनास्थल से कुछ दूर झाड़ियों से असलहा बरामद कर लिया गया। पुलिस को अर्पित की नौ घंटे की कस्टडी रिमांड मिली थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    बता दें, मुजफ्फरनगर निवासी समर जहां (23 वर्ष) की सात मई की रात कैनाल रोड पर पैसिफिक गोल्फ के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में मुजफ्फरनगर का दवा कारोबारी राकेश गुप्ता, उसकी पत्नी सीमा, बेटा कार्तिक और शूटर अर्पित त्यागी के शागिर्द मोमिन को गिरफ्तार किया गया था, जबकि समर पर गोलियां बरसाने वाला शूटर अर्पित त्यागी तब फरार हो गया था। 
    पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि अर्पित ने एक पुराने मामले में गाजियाबाद की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद से ही दून पुलिस अर्पित को वारंट बी पर दून लाने के प्रयास में जुटी थी। सोमवार देर रात अर्पित को कड़ी सुरक्षा में दून लाया गया। राजपुर पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में अर्पित को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए अर्जी लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने नौ घंटे की रिमांड स्वीकृत की थी। 
    कोर्ट के आदेश के अनुसार राजपुर पुलिस ने सुबह आठ बजे जिला कारागार से अर्पित को कस्टडी में लेकर पहले उसका मेडिकल कराया। इसके बाद उसे लेकर कैनाल रोड पर घटनास्थल पहुंची। यहां उससे कुछ सवाल पूछे गए। उसने बताया कि समर को गोली मारने के बाद थोड़ी दूर आगे जाकर असलहे को फेंक दिया था। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने असलहा घटनास्थल से चंद मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया। रिमांड अवधि पूर्ण होने के बाद अर्पित को वापस जिला जेल में दाखिल कर दिया गया।
    एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि हत्याकांड में प्रयुक्त कार पहले ही बरामद हो चुकी थी। अब असलहे को जल्द ही बैलेस्टिक टेस्ट के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप