ऑनर किलिंग में ताऊ भी गिरफ्तार, ऐसे उतारा था छात्रा को मौत के घाट
पुलिस ने ऑनर किलिंग के मामले में ताऊ को भी मंगलौर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित बस पकड़कर कहीं भागने की फिराक में था।
झबरेड़ा, जेएनएन। ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने पिता के बाद ताऊ को भी मंगलौर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित बस पकड़कर कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस ने इस मामले में एक दिन पहले ही पिता को गिरफ्तार किया था।
झबरेड़ी कलां गांव निवासी कोमल (15 वर्ष) कक्षा नौ की छात्रा थी। गुरुवार को छात्रा लापता हो गई थी। दो दिन बाद वह घर आई। परिजनों का शक था कि जिस युवक के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है। छात्रा उसके साथ ही गई थी। इसके चलते ही रात को पिता रामआसरे और ताऊ मांगेराम ने छात्रा का गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के सबूत मिटाने के लिए अगले दिन सुबह ही छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने सूचना पर चिता की राख और अस्थियां कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच को भेजी थी। इस मामले में पिता रामआसरे और ताऊ मांगेराम पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सोमवार को ऑनर किलिंग के आरोपित पिता रामआसरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, ताऊ की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही थी। मंगलवार को झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि दूसरा आरोपित मांगेराम मंगलौर बस अड्डे पर कहीं भागने की फिराक में है।
इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह यह रही कि परिजनों को शक था कि छात्रा का गैर बिरादरी के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नौवीं की छात्रा की हत्या, पिता और रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज; पढ़िए पूरी खबर
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में व्यापारी की हत्या मामले में एक युवक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में हाट बाजार में व्यापारी की गोली मारकर हत्या की
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।