Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में व्‍यापारी की हत्‍या मामले में एक युवक गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 03:45 PM (IST)

    आइडीपीएल हाट बाजार में फुटकर व्यापारी रवि उर्फ रिंकू की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

    ऋषिकेश में व्‍यापारी की हत्‍या मामले में एक युवक गिरफ्तार

    ऋषिकेश, जेएनएन। रविवार की रात आइडीपीएल हाट बाजार में फुटकर व्यापारी रवि उर्फ रिंकू की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ऋषिकेश श्यामपुर बायपास मार्ग पर मनसा देवी फाटक के समीप ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि रविवार की रात करीब 8:15 बजे आईडीपीएल हाट बाजार में जूते का फुटकर व्यापार करने वाले रवि उर्फ रिंकू (30 वर्ष) पुत्र सूरज निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश की एक युवक ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रथम दृष्टया पुलिस इससे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही थी। इस मामले में मृतक रिंकू के पिता सूरज और परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस हत्यारोपी की पहचान करने में सफल रही।

    सोमवार की सुबह पुलिस ने हत्यारोपी राजीव सैनी पुत्र राजेंद्र सैनी निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।कोतवाली लाए जाने के बाद हत्यारोपी को मृतक के परिजनों को दिखाया गया। बाद में परिजनों के कहने पर मनसा देवी के समीप लोगों ने जाम खोल दिया।

    कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मृतक की बहन रोशनाबाद हरिद्वार में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करती थी। वहीं से राजीव सैनी की उससे जान पहचान हुई। राजीव सैनी युवती से विवाह करना चाहता था मगर उसके परिवार वाले गैर बिरादरी में विवाह के लिए राजी नहीं थे। रविवार को हत्यारोपी राजीव युवती के घर फिर से रिश्ते की बात करने गया था। इस दौरान उसकी युवती के भाई रिंकू से कहासुनी भी हुई। जिसके बाद उसने रविवार की रात युवती के भाई रिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हत्यारोपी से पूछताछ में जुटी है।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में हाट बाजार में व्यापारी की गोली मारकर हत्या की

    यह भी पढ़ें: अधिवक्ता सुशील रघुवंशी की हत्या में शूटर गिरफ्तार, 25 लाख में हुआ था सौदा

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner