Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल में शतक जड़ने वाले दूसरे उत्तराखंडी बने ऋषभ पंत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 11 May 2018 10:06 PM (IST)

    आइपीएल में शतक जड़ने वाले सूबे के दूसरे बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत का नाम शुमार हो गया। इससे पहले आइपीएल में सबसे पहले शतक जड़ने का रिकॉर्ड मनीष पांडेय के नाम है।

    आइपीएल में शतक जड़ने वाले दूसरे उत्तराखंडी बने ऋषभ पंत

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के ऋषभ पंत आइपीएल में शतक जड़ने  वाले सूबे के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आइपीएल में सबसे पहले शतक जड़ने का रिकॉर्ड मनीष पांडेय के नाम है। मनीष पहले भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने आइपीएल में शतक जड़ा था। साथ ही इन दोनों का नाम आइपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए रुड़की के ऋषभ पंत ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 63 गेंदों में 15 चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाए। आइपीएल में ऋषभ का यह पहला शतक है। 

    इससे पहले वे 97 रन का सर्वाधिक निजी स्कोर तय करने में सफल रहे थे। इसके अलावा आइपीएल में शतक जड़ने वाले वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों की सूची में भी दूसरे पायदान पर हैं। 

    20 वर्षीय ऋषभ ने अपने आइपीएल कॅरिअर का पहला शतक जड़ा है। इससे पहले वर्ष 2009 में 19 साल की उम्र में नैनीताल के रहने वाले मनीष पांडेय ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए शतक जड़ा था। आइपीएल में शतक जड़ने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। 

    हालांकि, इस सीजन में वे अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। आइपीएल के इस सीजन में ऋषभ अब तक कुल 11 मैचों में 521 रन बना चुके हैं। इस धमाकेदार पारी के साथ अब उनके पास ऑरेंज कैप आ गया है, जो इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल के पास था। आइपीएल कॅरिअर की शुरुआत से ही वह दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ बने हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: थॉमस कप में दम दिखाएगा उत्तराखंड का शटलर लक्ष्य सेन

    यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ए में हुआ दून के अभिमन्यू का चयन, खेलेंगे त्रिकोणीय सीरीज

    यह भी पढ़ें: रोलर हॉकी में आर्यन स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन