Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया ए में हुआ दून के अभिमन्यू का चयन, खेलेंगे त्रिकोणीय सीरीज

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 10 May 2018 05:07 PM (IST)

    राजधानी देहरादून के अभिमन्यु ईश्वरन का त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में चयन हुआ है।

    टीम इंडिया ए में हुआ दून के अभिमन्यू का चयन, खेलेंगे त्रिकोणीय सीरीज

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन को त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले अभिमन्यु देवधर ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं।

    जुलाई में इंग्लैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेली जानी है। सीरीज के लिए बीसीसीआइ ने बुधवार को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया ए टीम की घोषणा की है। दलीप ट्रॉफी व देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ने टीम में जगह बनाने में सफलता पाई है। इंग्लैंड में इंडिया ए की टीम वेस्ट इंडीज ए व इंग्लैंड लॉयंस के साथ चार दिवसीय मैच खेलेगी। 22 वर्षीय अभिमन्यु पिछले पांच साल से पश्चिम बंगाल की टीम से रणजी ट्रॉफी में दमखम दिखा रहे हैं। सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के स्पिनर अभिमन्यु बंगाल की ओर से अंडर-14, 16, 19 व अंडर-23 आयु वर्ग में विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017-18 सत्र में उन्होंने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा था। साथ ही देवधर ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। रणजी मुकाबलों में वे अब तक 500 से अधिक रन बना चुके हैं। बेटे के क्रिकेट प्रेम को देखते हुए पिता आरपी ईश्वरन ने दून में ही क्रिकेट ऐकेडमी की स्थापना की। ऐकेडमी के वरिष्ठ कोच मनोज रावत व रवि नेगी ने बताया कि घरेलू क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अभिमन्यु का चयन हुआ है।

    यह भी पढ़ें: रोलर हॉकी में आर्यन स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

    यह भी पढ़ें: मयंक लोहानी और ध्रुव कांबोज बैडमिंटन के खिताबी दौर में

    यह भी पढ़ें: आहान, अनुष्का, प्रशांत, अक्षत और स्नेहा ने जीता बैडमिंटन का खिताब