Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मयंक लोहानी और ध्रुव कांबोज बैडमिंटन के खिताबी दौर में

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 08 May 2018 05:06 PM (IST)

    जिला रैंकिंग टूर्नामेंट में मयंक लोहानी व ध्रुव कांबोज ने एलीट प्लेयर रैंकिंग टूर्नामेंट के खिताबी दौर में प्रवेश कर लिया है।

    मयंक लोहानी और ध्रुव कांबोज बैडमिंटन के खिताबी दौर में

    देहरादून, [जेएनएन]: जिला बैडमिंटन एसोसिएशन व योजेम्स की ओर से आयोजित जिला रैंकिंग टूर्नामेंट में मयंक लोहानी व ध्रुव कांबोज ने एलीट प्लेयर रैंकिंग टूर्नामेंट के खिताबी दौर में प्रवेश कर लिया है। 

    रविवार को परेड ग्र्राउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में बालिका अंडर-9 वर्ग में सन वैली स्कूल की अलीशा भंडारी ने डीएवी पब्लिक स्कूल की वांशुका डिमरी को 15-14, 15-5 से हरा फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में में शेरवुड स्कूल की स्नेहा रावत ने ब्राइटलैंड की दिविष्का उनियाल को 15-3, 15-1 अंकों से हराया। अंडर-11 में भारतीय अकादमी की वेदिका बिष्ट ने सेमीफाइनल में सांई ग्रेस इंटरनेशनल की एंजेल चौधरी को हराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून इंटरनेशनल की आयन्या बिष्ट ने एशियाई स्कूल की ऋषिका मिश्रा को शिकस्त दी। अंडर-15 में समर वैली की पलक मानल ने डीएवी की सिद्धि रावत, केंद्रीय विद्यालय की आस्था भोर ने दून इंटरनेशनल स्कूल के न्याशा सिंह को हराया।

    वहीं, बालक अंडर-11 वर्ग में यूनिवर्सल अकादमी के ईशान नेगी ने शेरवुड के सूर्यकेश रावत को हराया। अंडर-15 वर्ग में उत्तरांचल चिल्ड्रन ऐकेडमी के ध्रुव कांबोज ने समर वैली के मयंक लोहानी को फाइनल में 21-15, 21-7 अंकों से शिकस्त दी। अंडर-17 में सेंट जॉर्ज कॉलेज के रितम अग्र्रवाल, शेमफॉर्ड डॉन के स्वास्तिक जुगरान, दून इंटरनेशनल के कृष्णा गुप्ता, सेंट जोजफ के आहान पाठक ने अंतिम 16 में जगह बनाई है। 

    यह भी पढ़ें: आहान, अनुष्का, प्रशांत, अक्षत और स्नेहा ने जीता बैडमिंटन का खिताब

    यह भी पढ़ें: सौम्या, इशिता, सूर्याक्ष और प्रशांत बैडमिंटन के फाइनल में

    यह भी पढ़ें: रोमांचक क्रिकेट मैच में कसीगा और आर्यन स्कूल विजयी