Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांचक क्रिकेट मैच में कसीगा और आर्यन स्कूल विजयी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 28 Apr 2018 04:58 PM (IST)

    तृतीय ऑल इंडिया पीसी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कसीगा इंटरनेशनल स्कूल और आर्यन स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    रोमांचक क्रिकेट मैच में कसीगा और आर्यन स्कूल विजयी

    देहरादून,  [जेएनएन]: तृतीय ऑल इंडिया पीसी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कसीगा इंटरनेशनल स्कूल ने रोमांचक मुकाबले में वेल्हम ब्वॉयज को सात रन से हराया। दूसरे मैच में आर्यन स्कूल ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 12 रन से शिकस्त दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कसीगा इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में मेजबान कसीगा स्कूल व वेल्हम ब्वॉयज स्कूल के बीच पहला मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कसीगा स्कूल ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 130 रन बनाए। ऋषभ ने 30, प्रियांशु ने 25 और आकाश ने 17 रन का योगदान दिया। 

    वेल्हम ब्वॉयज स्कूल के लिए पवित सिंह ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्हम ब्वॉयज की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। शेख शयान ने 22, राजबीर सिक्का ने 37, अचिंत्य ने 22 रन की पारी खेली। कसीगा स्कूल के पीयूष बहल व मानव ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

    दूसरा मैच आर्यन स्कूल व दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। आर्यन स्कूल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 180 रन बनाए। करण ने 50, यश गुप्ता ने नाबाद 33, सुजल गुप्ता ने 25, सिद्धार्थ ने 24 रन बनाए। दून इंटरनेशनल के लिए अभिनव ने दो विकेट झटके। 

    जवाब में दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। प्राशील गर्ग ने 86, आयुष थापली ने 35 व सूरज ने 18 रन का योगदान दिया।

    यह भी पढ़ें: यूपीसीएल और सर्विसेज इलेवन की क्रिकेट में शानदार जीत

    यह भी पढ़ें: एनटीएल की जीत पर अभिनव नेगी ने जड़ा शतक

    यह भी पढ़ें: मान्यता विवाद में बीसीसीआइ ने क्रिकेट संघों को पक्ष रखने के लिए बुलाया