ज्वेलर्स से सोने की चेन ठगने वाला आरोपित गिरफ्तार Dehradun News
वसंत विहार पुलिस ने खुद को नाथु स्वीट शॉप का मालिक बताकर सोने की चेन ठगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। उसके हवाले से चेन भी बरामद कर ली गई है।
देहरादून, जेएनएन। खुद को नाथु स्वीट शॉप का मालिक बताकर सोने की चेन ठगने वाले को वसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके हवाले से चेन भी बरामद कर ली गई है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 27 जनवरी को चकराता रोड स्थित कावेरी ज्वेलर्स के मैनेजर विनोद चौहान ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ज्वेलरी शोरूम पर फोन कर स्वयं को नाथू स्वीट शॉप, चकराता रोड का मालिक बताया और सोने की चेन मंगाई।
ज्वेलरी शोरूम के मैनेजर ने विश्वास में आकर अपने कर्मचारी को चेन लेकर नाथू स्वीट शॉप के बाहर भेजा, जहां अज्ञात व्यक्ति ने कर्मचारी से चेन ठगी और फरार हो गया। शातिर की धरपकड़ के लिए वसंत विहार थाना के एसओ नत्थी लाल उनियाल, चौकी प्रभारी इंदिरानगर दीपक धारीवाला के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई। घटनास्थल के आसपास के अलग-अलग स्थानों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।
इस दौरान एक संदिग्ध ठगी कर कार में बैठकर जाता दिखाई दिया। कार को ट्रेस कर मालिक का पता लगाया गया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित देहरादून में एक घटना को अंजाम देने जा रहा है, जिसे वसंत विहार क्षेत्र से कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से ठगी की चेन बरामद कर ली गई। आरोपित की पहचान संदीप सेठी निवासी जंगपुरा, निजामुद्दीन, दक्षिणी दिल्ली के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: कारोबारी के खाते से उड़ाए 1.47 लाख, सात बार में निकाली गई रकम
फिल्म देखकर कर रहा था ठगी
आरोपित ने बताया कि वह 10वीं पास है। वह दिल्ली में कार चलाता है। फिल्मों को देखकर काफी समय से ठगी करने का प्रयास कर रहा था। 27 जनवरी को वह दिल्ली से सवारी लेकर देहरादून पहुंचा। नाथू स्वीट शॉप और कावेरी ज्वेलर्स आमने-सामने होने के कारण उसने ठगी की योजना बनाई। नाथू स्वीट शॉप के पास स्थित फूल बेचने वाले को बातों में उलझाकर उससे मोबाइल मांगा और दुकान के बाहर बोर्ड से नंबर देखकर कावेरी ज्वेलर्स को फोन कर गोल्ड चेन का ऑर्डर किया। चेन लेकर आए कर्मचारी को नवीन फर्नीचर से पेमेंट लाने की बताकर कहकर वह चेन लेकर फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।