Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वेलर्स से सोने की चेन ठगने वाला आरोपित गिरफ्तार Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 07:32 AM (IST)

    वसंत विहार पुलिस ने खुद को नाथु स्वीट शॉप का मालिक बताकर सोने की चेन ठगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। उसके हवाले से चेन भी बरामद कर ली गई है।

    ज्वेलर्स से सोने की चेन ठगने वाला आरोपित गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। खुद को नाथु स्वीट शॉप का मालिक बताकर सोने की चेन ठगने वाले को वसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके हवाले से चेन भी बरामद कर ली गई है।

    प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 27 जनवरी को चकराता रोड स्थित कावेरी ज्वेलर्स के मैनेजर विनोद चौहान ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ज्वेलरी शोरूम पर फोन कर स्वयं को नाथू स्वीट शॉप, चकराता रोड का मालिक बताया और सोने की चेन मंगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वेलरी शोरूम के मैनेजर ने विश्वास में आकर अपने कर्मचारी को चेन लेकर नाथू स्वीट शॉप के बाहर भेजा, जहां अज्ञात व्यक्ति ने कर्मचारी से चेन ठगी और फरार हो गया। शातिर की धरपकड़ के लिए वसंत विहार थाना के एसओ नत्थी लाल उनियाल, चौकी प्रभारी इंदिरानगर दीपक धारीवाला के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई। घटनास्थल के आसपास के अलग-अलग स्थानों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।

    इस दौरान एक संदिग्ध ठगी कर कार में बैठकर जाता दिखाई दिया। कार को ट्रेस कर मालिक का पता लगाया गया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित देहरादून में एक घटना को अंजाम देने जा रहा है, जिसे वसंत विहार क्षेत्र से कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से ठगी की चेन बरामद कर ली गई। आरोपित की पहचान संदीप सेठी निवासी जंगपुरा, निजामुद्दीन, दक्षिणी दिल्ली के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ें: कारोबारी के खाते से उड़ाए 1.47 लाख, सात बार में निकाली गई रकम

    फिल्म देखकर कर रहा था ठगी

    आरोपित ने बताया कि वह 10वीं पास है। वह दिल्ली में कार चलाता है। फिल्मों को देखकर काफी समय से ठगी करने का प्रयास कर रहा था। 27 जनवरी को वह दिल्ली से सवारी लेकर देहरादून पहुंचा। नाथू स्वीट शॉप और कावेरी ज्वेलर्स आमने-सामने होने के कारण उसने ठगी की योजना बनाई। नाथू स्वीट शॉप के पास स्थित फूल बेचने वाले को बातों में उलझाकर उससे मोबाइल मांगा और दुकान के बाहर बोर्ड से नंबर देखकर कावेरी ज्वेलर्स को फोन कर गोल्ड चेन का ऑर्डर किया। चेन लेकर आए कर्मचारी को नवीन फर्नीचर से पेमेंट लाने की बताकर कहकर वह चेन लेकर फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें: जमीन के नाम पर रिटायर फौजी से 54 लाख की ठगी Dehradun News