कारोबारी के खाते से उड़ाए 1.47 लाख, सात बार में निकाली गई रकम
ठग ने एक कारोबारी के खाते से 1.47 लाख की रकम साफ कर दी। आरोपित ने पर्चे छपवाने के लिए कारोबारी को रकम भेजने के नाम पर एक बार कोड भेजा था।
रुड़की, जेएनएन। कारोबारी के खाते से ठग ने 1.47 लाख की रकम साफ कर दी। आरोपित ने पर्चे छपवाने के लिए कारोबारी को रकम भेजने के नाम पर एक बार कोड भेजा था। बार कोड को स्कैन करते ही आरोपित ने खाते से रकम साफ कर दी गई। पीड़ित कारोबारी ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को मामले की शिकायत की है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी बिजेंद्र कुमार की सिविल लाइंस में प्रिंटिंग प्रेस है। रविवार को वह प्रिंटिंग प्रेस पर बैठे थे, इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उन्हें पर्चे छपवाने हैं। उसने वॉहट्सऐप पर मैसेज कर पर्चे की डिटेल भेज दी। कारोबारी ने उसे आने वाले खर्च की जानकारी दे दी। उसने कहा कि वह उनके खाते में ऑनलाइन रकम भेज देगा।
कारोबारी के वॉहट्सऐप पर उसने एक बार कोड भेज दिया और बताया कि बार कोड स्कैन करते ही उनके खाते में रकम आ जाएगी। बातों में आकर कारोबारी ने भेजे गए बार कोड को स्कैन कर दिया। बार कोड को स्कैन करते ही उनके खाते की पूरी डिटेल आरोपित के पास चली गई। इसके कुछ ही देर बाद उनके खाते से 1.47 लाख की रकम साफ हो गई। यह निकासी सात बार में की गई।
यह भी पढ़ें: जमीन के नाम पर रिटायर फौजी से 54 लाख की ठगी Dehradun News
मोबाइल पर खाते से निकासी का मैसेज आते ही कारोबारी के होश उड़ गए। कारोबारी ने इसे लेकर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस आरोपित का मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित का मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है। आरोपित को ट्रेस कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।