Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन के नाम पर रिटायर फौजी से 54 लाख की ठगी Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 02 Feb 2020 09:02 AM (IST)

    जमीन दिलाने के नाम पर पांच लोगों ने रिटायर फौजी से 54 लाख रुपये की ठगी कर ली। थाना रायपुर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    जमीन के नाम पर रिटायर फौजी से 54 लाख की ठगी Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। बालावाला में जमीन दिलाने के नाम पर पांच लोगों ने रिटायर फौजी से 54 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपितों ने रिटायर फौजी को जान से मारने की धमकी दी। थाना रायपुर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुभाषनगर रुड़की निवासी महावीर सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2016 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान उनकी मुलाकात गांव डांगतोली के सुरेंद्र सिंह बिष्ट से हुई जो कि रिश्ते में उनका चाचा है। सुरेंद्र सिंह ने उन्हें बालावाला में जमीन दिखाई और कहा कि सस्ते दाम पर वह जमीन दिलवा देगा। महावीर सिंह के अनुसार आरोपित ने बालावाला में जगमोहन सिंह की जमीन दिखाई। 18 मई 2017 को उससे एक लाख रुपये एडवांस लिए गए। सुरेंद्र सिंह ने 22 मई 2017 को रजिस्ट्री करने के लिए देहरादून बुलाया। जब वह देहरादून आए तो पता लगा कि जमीन का मालिक जगमोहन सिंह नहीं बल्कि कोई और व्यक्ति था। इस बारे में जब महावीर सिंह ने सुरेंद्र सिंह से पूछा तो उसने बताया कि उस जमीन में भाइयों के बीच झगड़ा चल रहा है।

    इसके बाद सुरेंद्र सिंह ने दूसरी जमीन दिलाने की बात की और कहा कि धन सिंह के साथ विक्रय पत्र तैयार कराया जा रहा है। इस पर महावीर सिंह ने पहले जमीन देखने के बाद रजिस्ट्री करवाने की बात कही। आरोपित ने भूमि के मालिक अनिल खंडूड़ी निवासी नेहरू कॉलोनी, बब्बन नेगी और मनीष कालरा से मुलाकात कराई और उसी दिन बालावाला में एक और जमीन दिखाई। जमीन का सौदा 54 लाख रुपये में तय हुआ।

    यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कोचिंग संचालक से ठगे 5.34 लाख रुपये

    महावीर सिंह ने बताया कि उन्होंने सुरेंद्र सिंह, अनिल खंडूड़ी, जगमोहन सिंह, धन सिंह, बब्बन सिंह नेगी, मनीष कालरा के नाम 54 लाख रुपये के चेक दिए। लेकिन उसके बाद पता चला कि उक्त भूमि भी विवादित है। जब महावीर सिंह ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपितों न रकम दी और न ही जमीन। उल्टा उसे जान से मारने की धमकी दी।

    यह भी पढ़ें: फर्जी प्रमाण पत्र मामले में पुलिस ने शुरू की जांच, बयान दर्ज