ढकरानी में चरस के साथ एक युवक दबोचा
शनिवार को कोतवाली पुलिस ने ढकरानी में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया।
विकासनगर, देहरादून [जेएनएन]: शनिवार को कोतवाली पुलिस ने ढकरानी में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस युवक को रविवार को न्यायालय में पेश करेगी।
नशा मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सनोज कुमार द्वारा ग्राम ढकरानी में चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान एक व्यक्ति चेकिंग देख सकपकाया, शक होने पर पुलिस ने तलाशी में 120 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस पूछताछ में उसने अपनी पहचान गुलाम पुत्र फरजुल्ला निवासी ढकरानी के रूप में बतायी। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। कोतवाल के अनुसार आरोपी छात्रों, श्रमिकों व वाहन चालकों को नशे का सामान बेचता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।