Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी में आधा किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 23 Feb 2018 02:38 PM (IST)

    एसओजी ने मादक पदार्थ की तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आधा किलो चरस बरामद की गई।

    टिहरी में आधा किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    टिहरी, [जेएनएन]: एसओजी ने मादक पदार्थ की तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आधा किलो चरस बरामद की गई।  

    पुलिस के मुताबिक एसओजी प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी एसओजी कार्यालय ढालवाला से नरेंद्र नगर आ रहे थे। इस दौरान गुज्जर मोड़ पर लगी नगर पालिका की बेंच पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठे दिखाई दिए।  

    पूछताछ में दोनों युवक भागने लगे। इस पर उन्हें पकड़कर तलाशी ली गई तो दोनों के कब्जे से ढाई-ढाई सौ ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम उदय उर्फ कालू पुत्र सुमित चंद्र निवासी ग्राम मिर्जापुर अंबेहटा थाना बडगांव जिला सहारनपुर व राम बहादुर पुत्र बलिराम निवासी नई बस्ती लाइनपार पुराना फाटक मोतीचूर थाना रायवाला देहरादून हैं।  पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 50000 आंकी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: कपकोट में ढाई किलो चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: बनबसा में पुलिस ने चरस के साथ बाइक सवार युवक को दबोचा

    यह भी पढ़ें: एक किलो स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद