बनबसा में पुलिस ने चरस के साथ बाइक सवार युवक को दबोचा
बनबसा में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे चरस बरामद की।
चंपावत, [जेएनएन]: बनबसा में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे चरस बरामद की।
देर रात पुलिस की टीम आर्मी कैंट के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। एक बाइक सवार युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
इस युवक के पास से एक किलो चार सौ ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी युवक हेमराज बोहरा पुत्र हयात सिंह बोहरा निवासी ग्राम शक्तिबुंगा थाना दूधपोखरा जिला चंपावत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।