अब लें बैटरी युक्त हाइब्रिड साइकिल का मजा, पढ़िए पूरी खबर
ओरा इनफिनी कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक हाइब्रिड साइकिल लॉन्च की है। साइकिल की खासियत यह है कि इसमें बैटरी और पैडलिंग दोनों हैं।
देहरादून, जेएनएन। एलईडी बनाने वाली कंपनी ओरा इनफिनी ने इलेक्ट्रॉनिक हाइब्रिड साइकिल लॉन्च की है। साइकिल की खासियत यह है कि इसमें बैटरी और पैडलिंग दोनों हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से इसमें लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है। बैटरी एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चल सकती है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कंपनी की संचालक महिला उद्यमी कमल प्रीत कौर ने कहा कि साइकिल को विशेष रूप से स्कूली छात्रों को ध्यान में रखकर किया गया है। बताया कि वर्तमान में बच्चे इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करते हैं, लेकिन इसमें स्पीड लिमिट बहुत अधिक होती है साथ ही बैटरी खत्म होने पर उन्हें वाहन खड़ा करना पड़ता है। जबकि जो साइकिल उन्होंने लांच की है, उसमें स्पीड लिमिट तीस से चालीस तक है। साथ ही बैटरी एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चल सकती है।
बैटरी खत्म होने पर साइकिल को खड़ा नहीं करना पड़ेगा। वह इसलिए कि साइकिल में पैडलिंग की व्यवस्था भी है। साथ ही बैटरी को निकालकर चार्ज किया जा सकता है। बताया कि साइकिल को बनाने में वह एक साल से काम कर रहे हैं। जल्द ही इसे बाजार में उतारा जाएगा। इसके लिए बुकिंग शुरू की जा रही है। बताया कि साइकिल की शुरुआती कीमत 25 हजार रुपये हैं। पहले 50 साइकिल पर विशेष छूट दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।