Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, अब हर शनिवार होगा Bulldozer Action

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 01:39 PM (IST)

    ऋषिकेश नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। अब हर शनिवार को स्थायी और अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जाएग ...और पढ़ें

    Hero Image

    अब हर शनिवार को शहर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान। आर्काइव


    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश । नगर निगम अब हर शनिवार को स्थायी -अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने सप्ताह के सभी छह कार्य दिवसों के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। सफाई अभियान से लेकर कर वसूली को इसमें शामिल कर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त ने बताया कि निगम के दैनिक कार्यों के साथ ही जनता से सीधे जुड़े कामों के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम बनाया गया है। निगम की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के साथ ही जनता को सुविधा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम बनाया गया है। बताया कि सोमवार को सुबह 11 से बारह बजे तक विशेष सफाई अभियान चलेगा। इसके लिए हर सप्ताह स्थान चिह्नित किए जाएंगे। सहायक नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, सुपरवाइजर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    मंगलवार को भवन कर आदि वसूली के लिए कर अधीक्षक, कर निरीक्षक, कर संग्रहकर्ता विशेष अभियान चलाएंगे। बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सहायक नगर आयुक्त और स्वास्थ्य अनुभाग की टीम कार्रवाई करेगी। गुरुवार को पटल प्रभारी पटलों में पत्रावलियों के रखरखाव आदि का काम करेंगे। शुक्रवार को बैनर, पोस्टर, होर्डिंग हटाने के लिए कर अनुभाग की टीम कार्रवाई करेगी। शनिवार को स्थायी और अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में निर्माण अनुभाग, सफाई अनुभाग शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें- मानसून की तबाही के बाद जागा सिस्टम, देहरादून में सख्ती; खुद नहीं हटाए अवैध कब्जे तो चलेगा बुलडोजर

    यह भी पढ़ें- Kanpur: आज केशवनगर में गरजेगा बुलडोजर, 50 करोड़ की जमीन खाली कराएगा केडीए

    यह भी पढ़ें- भगवान श्री कृष्‍ण की नगरी मथुरा में गरजा योगी सरकार का Bulldozer Action, खुली-खुली हुई सर्विस रोड