Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी पीजी कॉलेज में 70 फीसद से कम पर बीकॉम में दाखिला नहीं Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jul 2019 01:37 PM (IST)

    डीएवी पीजी कॉलेज में बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष की मेरिट का इंतजार खत्म हो गया है। कॉलेज में सभी कोर्स की मेरिट 68 फीसद से ऊपर रही है।

    डीएवी पीजी कॉलेज में 70 फीसद से कम पर बीकॉम में दाखिला नहीं Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। डीएवी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम, प्रथम वर्ष की मेरिट का इंतजार खत्म हो गया है। कॉलेज में सभी कोर्स की मेरिट 68 फीसद से ऊपर रही है, जबकि बीएससी-पीसीएम की कटऑफ सबसे अधिक 80.80 फीसद रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। चयनित छात्र अपना नाम देखकर सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ कॉलेज में आकर नौ से 12 जुलाई तक सुबह 9.30 से दोपहर डेढ़ बजे तक दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम वर्ष में 3815 सीटें निर्धारित हैं। जिनके लिए 11357 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन किया था। पिछले तीन दिनों से पहली कटऑफ लिस्ट तैयार की जा रही थी। कॉलेज के ऑटोनेशन सेक्शन के इंचार्ज डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि मेरिट लिस्ट को बनाने में पूरी सावधानी बरती गई। 

    विद्यार्थियों को आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए समय दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी कुछ छात्रों के फार्म में त्रुटियां पाई गई। जिसे ठीक करने के बाद ही पहली कटऑफ तैयार की गई। प्राचार्य ने बताया कि आवेदन के लिए उत्तराखंड बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आइसीएसई के साथ-साथ अन्य राज्यों के छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। नियमानुसार प्रदेश से बाहर के छात्र-छात्राओं को केवल 10 फीसद सीटों पर ही दाखिले का मौका मिलेगा। पहली कटऑफ के दौरान 10 फीसद आर्थिक आरक्षण (ईडब्ल्यूएस)को लागू नहीं किया गया है। 

    तीन सौ फीसद अधिकतम कटऑफ 

    डीएवी कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों ने अपने प्राप्तांकों के चौंकाने वाले दावे किए हैं। जिससे कॉलेज प्रशासन भी हैरान है। बीए प्रथम सामान्य कैटेगरी से पहले स्थान प्राप्त करने वाले छात्र की मेरिट 318 फीसद गई है। प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने कहा कि मेरिट 318 किसी भी कीमत पर नहीं जा सकती है, चूंकि छात्रों ने दाखिले के आवेदन पत्र की ओएमआर सीट खुद भरी हैं। यह छात्र का दावा है। हां दाखिले के दौरान कमेटी छात्र के मूल प्रमाण पत्रों की जांच करेगी और तभी सही अंकों पता चल पाएगा। बीए प्रथम वर्ष की तरह बीकॉम में अधिकतम कटऑफ 196.40, बीएससी पीसीएम में 100 फीसद, बीएससी पीएमएस 173.80 जबकि बीएससी सीबीजेड की 146.40 फीसद कटऑफ रही है। दाखिले के दौरान स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

    एसजीआरआर विवि में दस प्रतिशत खेल कोटा

    उत्तराखंड में खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक अनूठी पहल की है। वर्तमान सत्र से विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले स्पो‌र्ट्स कोटे के छात्र-छात्राओं के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर दी गई हैं। वहीं स्पो‌र्ट्स कोटा में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को सामान्य छात्रों की तुलना में 10 से 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस में छूट दी जाएगी। यह लाभ उन खिलाड़ियों को ही मिल पाएगा जिन्होंने स्कूल स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय या राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्धा में पदक जीते हैं। ऐसे खिलाड़ी प्रधानाचार्य व अन्य संबंधित अधिकारी का प्रमाण पत्र दिखाकर छूट का लाभ ले पाएंगे।

    विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड में खेल की अपार संभावनाएं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन एथलेटिक्स, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट, जिमनेस्टिक, हॉकी, कराटे, शूटिंग, हैंडबॉल, जूड़ो, ताइक्वांडो, टेनिस, वॉलीबॉल, रेसलिंग आदि खेलों के लिए खेल मैदान भी तैयार करवा रहा है। साथ ही खिलाड़ियों की कोचिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पो‌र्ट्स पटियाला से कोच रखे जाएंगे।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान बनाने के लिए विवि प्रबंधन ने कई नामचीन संस्थानों के साथ विचार-विमर्श किया है। मंशा यह है कि मेधावी खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं। ताकि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें। उन्होंने बताया कि एसजीआरआर प्रबंधन ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेल मैदान तैयार कराने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। जहां खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं व कोचिंग मिल पाएगी।

    यह भी पढ़ें: यहां छात्र-छात्राओं को पहली बार पर्यावरण से एमएससी करने का मौका, जानिए

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स को देंगे अनुमति: डॉ धन सिंह 

    यह भी पढ़ें: एसजीआरआर में 84 फीसद से कम पर बीएससी में नहीं मिलेगा प्रवेश