Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसजीआरआर में 84 फीसद से कम पर बीएससी में नहीं मिलेगा प्रवेश

    By Edited By:
    Updated: Fri, 05 Jul 2019 03:55 PM (IST)

    अगर 12वीं विज्ञान वर्ग में 84 फीसद से कम अंक हैं तो एसजीआरआर पीजी कॉलेज में बीएससी में दाखिला नहीं मिल पाएगा।

    एसजीआरआर में 84 फीसद से कम पर बीएससी में नहीं मिलेगा प्रवेश

    देहरादून, जेएनएन। अगर 12वीं विज्ञान वर्ग में 84 फीसद से कम अंक हैं तो एसजीआरआर पीजी कॉलेज में बीएससी में दाखिला नहीं मिल पाएगा। कॉलेज ने अपनी पहली कटऑफ जारी कर दी है। बीएससी पीसीएम की कटऑफ 99 फीसद से शुरू होकर 84.67 फीसद पर रुकी है। जबकि सीबीजेड 96.33 से शुरू होकर 78.33 पर थमी। इतना ही नहीं बीए की अधिकतम कटऑफ 95.60 फीसद से शुरू हुई और 75.00 फीसद पर रुकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई ने बताया कि बीएससी में पीसीएम, सीबीजेड, पीएमजी और जेडबीजी सहित सभी बीएससी कोर्स की कटऑफ 75 फीसद पर ही रुकी है। उन्होंने कहा कि इससे कम अंक पर दाखिला मिल पाना संभव नहीं है। कॉलेज में बीए और बीएससी प्रथम वर्ष की 640 सीटों के लिए 3800 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था। बताया कि जिन कोर्सेज के लिए कटऑफ जारी हो चुकी है, उनमें दाखिले 18 से 20 जुलाई तक होंगे। बताया कि इस साल ऑनलाइन पंजीकरण की संख्या में इजाफा हुआ है। गत वर्ष जहां 3700 ऑनलाइन पंजीकरण हुए थे, वहीं इस साल 3850 छात्रों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे थे। छात्र अपनी मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं। प्राचार्य ने बताया कि बीएससी एवं बीए की पहली कटऑफ में करीब 50 फीसद दाखिले होने की उम्मीद है। कटआफ को जारी करते समय 10 फीसद सवर्ण आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) को लागू नहीं किया गया हैै। क्योंकि शासन की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं। जबकि विवि प्रशासन पहले ही संबद्ध कॉलेजों में ईडब्ल्यूएस को लागू करने से इन्कार कर चुका है।

    संस्कृत महाविद्यालय में बीए व एमए में प्रवेश शुरू 

    श्री गुरु राम राय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय के संस्कृत पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के सत्र 2019-20 के लिए शास्त्री (बीए) प्रथम सेमेस्टर, आचार्य (एमए) प्रथम सेमेस्टर व छह माह के संस्कृत प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

    महाविद्यालय प्रवेश समिति के अध्यक्ष आचार्य डॉ. रामभूषण बिजलवान ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आयोजित हो रही है। बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी शास्त्री (बीए) पाठ्यक्रम में किसी भी विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र प्रवेश ले सकता है। आचार्य (एमए) कक्षा में शास्त्री एवं संस्कृत विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण छात्र प्रवेश के लिए पात्र हैं। इसके अलावा संस्कृत भाषा के प्रति रुचि रखने वाले 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी छह माह के संस्कृत प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 जुलाई के संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी छात्र का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: यहां छात्र-छात्राओं को पहली बार पर्यावरण से एमएससी करने का मौका, जानिए

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स को देंगे अनुमति: डॉ धन सिंह