नैनीताल, देहरादून व हरिद्वार का सेमीफाइनल में प्रवेश
राज्य स्तरीय अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में नैनीताल, देहरादून, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
देहरादून, [जेएनएन]: खेलो इंडिया योजना के तहत आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में नैनीताल, देहरादून, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बॉक्सिंग के बालिका अंडर-60 किग्रा वर्ग में पिथौरागढ़ की नेहा व लक्ष्मी राणा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में शनिवार से पवेलियन मैदान में शुरू हुई कबड्डी प्रतियोगिता में लीग आधार पर मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में नैनीताल ने चंपावत को 50-43, ऊधमसिंह नगर ने अल्मोड़ा को 46-18, देहरादून ने चमोली को 43-16, हरिद्वार ने टिहरी को 30-26, नैनीताल ने पिथौरागढ़ को 35-11, देहरादून ने रुद्रप्रयाग को 40-21 और हरिद्वार ने उत्तरकाशी को 21-19 से हराया।
पढ़ें-देहरादून ईगल्स और चमोली रॉयल्स ने जीते क्रिकेट मुकाबले
अंकों के आधार पर देहरादून नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में उत्तरकाशी ने हरिद्वार को 32-14, ऊधमसिंह नगर ने चमोली को 31-26, चंपावत ने रुद्रप्रयाग को 37-10, नैनीताल ने अल्मोड़ा को 32-14 से हराया। जबकि उत्तरकाशी ने देहरादून को 25-17, चंपावत ने टिहरी को 38-36, ऊधमसिंह नगर ने नैनीताल को 22-14, चंपावत ने देहरादून को 34-29 और टिहरी ने अल्मोड़ा को 29-24 से हराकर पूरे अंक हासिल किए।
पढ़ें:-दिव्यांशी, अदिति और वंश ने जीते बैडमिंटन के खिताब
उधर, परेड ग्राउंड में बॉक्सिंग के मुकाबले हुए। बालक अंडर-49 किग्रा वर्ग में ऊधमसिंह नगर के गौरव सिंह, नैनीताल के नीरज जोशी, देहरादून के आशीष रतूड़ी व रुद्रप्रयाग के सावन शर्मा ने अंकों के आधार पर जीत हासिल की। अंडर-56 किग्रा वर्ग में देहरादून के विनय चंद्र, नैनीताल के अमित बिष्ट व हरिद्वार के आयुष, अंडर-60 किग्रा वर्ग में पिथौरागढ़ के अनूप रौथाण, नैनीताल के गौरव सिंह, हरिद्वार के अनिल चौधरी व चंपावत के प्रकाश सिंह ने अंतिम चार में जगह बनाई।
पढ़ें-शरदोत्सव मेले में हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस रही विनर
इससे पूर्व, निदेशक युवा कल्याण प्रशांत आर्य ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी-कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश चंद्र कापड़ी, डीबीएस नेगी, विक्रम सिंह नेगी, सीपी चमोला, हरीश चंद्र नवानी, प्रमोद पांडे, किशन डोभाल आदि मौजूद थे।
पढ़ें:-फुटबॉल में नैनीताल ने देहरादून को हराकर जीता खिताब

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।